Sensex Today: शेयर बाजार निवेशकों के लिए आज मंगलवार का दिन ‘मंगल ही मंगल’ लेकर आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा दुनियाभर के देशों को टैरिफ में 90 दिन की राहत देने से भारतीया बाजार में शानदार तेजी लौटी है। बीएसई सेंसेक्स 1694 अंकों की ताबड़तोड़ तेजी के साथ 76,852 अंकों पर खुला और एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 539 अंकों की तूफानी तेजी के साथ 23,368 अंकों पर खुला है। इससे निवेशकों की जबरदस्त कमाई हुई है। आपको बता दें कि 11 अप्रैल को जब बाजार बंद हुआ तो बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,01,55,574 करोड़ रुपये था। आज बाजार खुलने के कुछ ही समय बाद यह बढ़कर 4,08,96,825 करोड़ रुपये हो गया है। इस तरह शेयर बाजार निवेश्कों को चंद मिनट में 7,41,251 करोड़ रुपये की कमाई हो गई है।