
नीट एमडीएस 2025
NEET MDS 2025: अगर आपने नीट एमडीएस 2025 की परीक्षा के लिए आवेदन किया है और इसमें शामिल होंगे तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, नीट एमडीएस 2025 की परीक्षा के लिए आज एडमिट कार्ड जारी होना है। एक बार लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि नीट एमडीएस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं। अगर आप इस प्रश्न के जवाब से अवगत नहीं हैं तो कोई बात नहीं आज इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि नीट एमडीएम परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है या नहीं। आइए जानते हैं।
NEET MDS परीक्षा: नेगेटिव मार्किंग?
परीक्षा चाहे कोई भी हो लेकिन नेगेटिव मार्किंग को लेकर उम्मीदवारों के मन में सवाल तो होता ही है(होगी या नहीं), जो कि लाजमी है। ऐसे में बता दें कि नीट एमडीएस 2025 की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा में पूछे गए प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर पर 4 अंक दिए जाएंगे। वहीं, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाएगा, दूसरी भाषा में कहें तो एक अंक की नेगेटिव मार्किंग। अगर आप किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देते हैं या कोई प्रश्न अनअटेंप्ट करते हैं तो कोई अंक नहीं काटे जाएंगे।
NEET MDS 2025: एडमिट कार्ड को कैसे कर सकेंगे डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को मांगे गए विवऱण को दर्ज करना होगा।
- विवरण दर्ज करते ही आपके सामने एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
बता दें कि NEET MDS 2025 का आयोजन 19 अप्रैल को होना निर्धारित है। आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा के परिणाम को 19 मई 2025 को जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बुलडोजर की टॉप स्पीड कितनी होती है?