Kesari Chapter 2 Box Office Estimates Day Second
Image Source : INSTAGRAM
केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2: अक्षय कुमार , आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’, 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस लीगल ड्रामा का रन टाइम 2 घंटे और 30 मिनट है, जिसे सेंसर बोर्ड ने ए-रेटेड मूवी प्रमाणित किया है। ब्रिटिश सरकार के खिलाफ जलियांवाला बाग हत्याकांड मामले में केस लड़ने वाले सी शंकरन नायर पर आधारित इस फिल्म में देशभक्ति के जज्बे को  बखूबी दिखाया गया। पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब इसके दूसरे दिन का कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ चुका है।

‘केसरी 2’ दूसरे दिन कर सकती है इतनी कमाई

सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, अक्षय कुमार स्टारर केसरी चैप्टर 2 ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं ‘केसरी 2’ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपये तक कमा सकती है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की है। ऐसे में शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए इतना तो साफ हो गया है कि ये फिल्म आने वाले दिनों में जबरदस्त बिजनेस कर सकती है। ‘केसरी चैप्टर 2’ को क्रिटिक्स और दर्शक से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी यूजर्स के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है।

हत्‍याकांड नहीं नरसंहार की कहानी है ‘केसरी 2’

‘केसरी चैप्‍टर 2’ एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्‍म है जो 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी है। कहानी में वकील सी शंकरन नायर के किरदार को बहुत ही अच्छे से पेश किया गया है, जिन्‍होंने ब्रिटिश साम्राज्य को अदालत में घसीटा था। वह इस सच्चाई को उजागर करना चाहते थे कि यह हत्‍याकांड जानबूझकर किया गया नरसंहार था। वहीं साल 2019 में रिलीज ‘केसरी’ में सारागढ़ी के युद्ध के मैदान की कहानी दिखाई गई थी। सी. शंकरन नायर के पोते रघु पलात और पुष्पा पलात की लिखी किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ से प्रेरित इस फिल्‍म की कहानी करण सिंह त्यागी और अमृतपाल बिंद्रा ने लिखी है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version