दिल्ली का मौसम
Image Source : PTI
दिल्ली का मौसम

दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने शुक्रवार को अचानक करवट बदली। शुक्रवार शाम को दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिली गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि शनिवार सुबह में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और धूल भरी आंधी भी चलने की संभावना है। 

60 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को 40-50 किमी/घंटा की गति से हवाएं चलेंगी, जो शाम को 60 किमी/घंटा तक बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 38 और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

यूपी के इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है। पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, अमरोहा, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद पीलीभीत, रामपुर एवं आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश होने का अलर्ट है। इस दौरान कई जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

बिहार के इन जिलों में होगी हल्की बारिश

बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान दिन पर दिन बढ़ रहा है। बिहार के कई जिलों में आज मौसम बदला नजर आएगा। मौसम विभाग ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, जमुई, मुंगेर, और खगड़िया जिले में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। बिहार के बाकी जिलों में तापमान बढ़ेगा और गर्मी रहेगी।

हैदराबाद में भारी बारिश के बाद जलभराव

देश के अन्य हिस्सों में भी शुक्रवार को बारिश हुई है। तेलंगाना के हैदराबाद के कई इलाकों में  शुक्रवार को भारी बारिश हुई। इससे शहर में जलभराव और यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई। बशीर बाग के निजाम लॉ कॉलेज इलाके में तेज आंधी के चलते पेड़ तक उखड़ गए। 

अगले 3-4 दिन होगी झमाझम बारिश

आईएमडी ने हैदराबाद के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन-चार दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान का दौर चलता रहेगा। मौसम विभाग ने नलगोंडा, सूर्यपेट, महबूबाबाद, वारंगल, हनुमाकोंडा, रंगारेड्डी, हैदराबाद, मेडचल-मलकजगिरी, विकाराबाद, संगारेड्डी, मेडक, महबूबनगर, नगरकुर्नूल, वानापर्थी, नारायणपेट और जोगुलम्बा गडवाल में बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया है। 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version