
पत्नी और दो बेटियों पर फेंका तेजाब।
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी ही पत्नी और दो बेटियों के ऊपर तेजाब फेंक दिया है। इस घटना में पत्नी और दोनों बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। सभी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना के दौरान आरोपी का बेटा मौके पर मौजूद नहीं था, लेकिन मामले की जानकारी मिलने के बाद बेटे ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई। बेटे के शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
सोते समय फेंका तेजाब
दरअसल, पूरा मामला निगोही थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां एक शख्स ने अपनी ही पत्नी और दो बेटियों के ऊपर तेजाब फेंक दिया। पुलिस ने रविवार को घटना के बारे में जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने बताया कि टिकरी गांव में एक महिला अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ किराये के मकान में रहती है। इसका पति हरदोई के शाहाबाद में रहता है। शुक्रवार की रात को जब महिला और दोनों बेटियां सो रही थीं, तभी आरोपी पति दीवार कूदकर घर में घुसा और तीनों पर तेजाब फेंक दिया। घटना के समय उनका बेटा अपने दोस्त के यहां गया हुआ था।
बेटे ने दर्ज कराई शिकायत
बेटे ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बेटे का कहना है कि उसका पिता शराब का आदी है और इसके लिए उसने शाहाबाद में अपनी जमीन तक बेंच दी थी। आरोपी ने अवैध संबंध के शक के चलते तेजाब से हमला किया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे में महिला और उसकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायल के बेटे ने अपने पिता और मामा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
पैदल जा रहे दंपति को कार ने मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछलकर 15 फुट दूर गिरे; सामने आया CCTV फुटेज
यूपी: अपनी शादी की शॉपिंग कर लौट रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने गोलियों से भून डाला, मची सनसनी