
आर्थिक संकट से जूझ रहे एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड।
कुशा कपिला सोशल मीडिया की सबसे चर्चित पर्सनालिटीज में से एक हैं। कुशा कपिला ने बतौर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अपना करियर शुरू किया था और अब बॉलीवुड में भी नाम कमा रही हैं। एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन खुद को लेकर नहीं बल्कि अपने एक्स हसबैंड जोरावर सिंह अहलूवालिया को लेकर सुर्खियों में हैं। कुशा कपिला के एक्स हसबैंड जोरावर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी की मुश्किलों के बारे में खुलकर बात की।
आर्थिक परेशानी में कुशा कपिला के पूर्व पति जोरावर
जोरावर ने अपने पोस्ट में बताया कि वह इन दिनों मानसिक और आर्थिक तौर पर संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन, मुश्किल के इस समय में उन्हें अपने चाहने वालों से पूरा प्यार और सपोर्ट मिला, जो उन्हें ताकत दे रहा है। जोरावर के इस पोस्ट ने उनके फैंस को हैरान कर दिया। इससे पहले वह कुशा कपिला के साथ अपने तलाक को लेकर भी चर्चा में थे।
जोरावर सिंह अहलूवालिया का पोस्ट
जोरावर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘पिछले कुछ दिनों से मैं मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत ज्यादा थका हुआ महसूस कर रहा था। आपकी जिंदगी में कुछ दिन अच्छे होते हैं, कुछ सामान्य और कुछ बहुत बेकार। लेकिन, जब मैंने इसके बारे में अपने दोस्तों और परिवार से बात की तो एक बात समझ आई और वो ये कि ऐसा महसूस करना भी जिंदगी का एक हिस्सा है। इस उतार-चढ़ाव को समझकर स्वीकार करना जरूरी है।’
जोरावर का पोस्ट
हार मानना मेरी फितरत नहीं- जोरावर
इसी पोस्ट में जोरावर ने ये भी माना की वह इन दिनों आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं। अपने पोस्ट में जोरावर ने आगे लिखा- ‘मैं इन दिनों आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहा हूं। इसे लेकर मुझे बहुत तनाव महसूस हो रहा है। मैं बहुत कोशिशों के बाद भी वहां तक नहीं पहुंच पा रहा हूं, जहां तक मैंने सोचा था। लेकिन, मेरा ट्रैक रिकॉर्ड कहता है कि मैं हर मुश्किल से बाहर आया हूं और मैं योद्धाओं के समूह से आता हूं। हार मानना मेरी फितरत नहीं है।’ इसी पोस्ट में जोरावर ने उम्मीद जताई है कि वह इस फेज से जल्द ही बाहर निकलेंगे।
2023 अलग हो गए थे कुशा कपिला-जोरावर
2023 में जोरावर से अलग हो गई थीं कुशा कपिला
बता दें, कुशा कपिला और जोरावर सिंह अहलूवालिया साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन ये रिश्ता 5 साल ही चल पाया। 2023 में दोनों ने अपने तलाक का ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया। कुशा ने जोरावर से अलग होने के बाद जहां एक्टिंग और फिल्मों की ओर कदम बढ़ाए तो वहीं जोरावर भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं।