प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

ओडिशा के रायगड़ा जिले के काल्याण सिंहपुर इलाके से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के गर्भवती होने का मामला सामने आया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और लोगों में गुस्सा एवं चिंता देखने को मिल रही हैं।

छात्रा से हुई पूछताछ

घटना सामने आने के बाद रायगड़ा जिले की बाल कल्याण समिति ने तुरंत इस मामले की गहराई से जांच शुरू की है। समिति के अधिकारी, जो बच्चों की सुरक्षा और कल्याण के लिए जिम्मेदार होते हैं, ने छात्रा से पूछताछ करते हुए कई अहम जानकारियां जुटाई हैं। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि इस मामले में रायगड़ा सदर ब्लॉक का एक नाबालिग लड़का शामिल है। अब, प्रशासन ने जांच को और तेज कर दिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर यह सब कैसे हुआ?

मामले में जांच जारी 

CWC की चेयरपर्सन बिदुलता हुईका ने जानकारी दी कि जांच अभी जारी है और अभी कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा, “इस घटना की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, पूरी जानकारी दी जाएगी।” उनका कहना है कि बच्ची की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है।

यह मामला सिर्फ एक बच्ची की नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करता है कि स्कूलों और हॉस्टलों में बच्चों की सुरक्षा कितनी कमजोर है। यह घटना फरवरी में हुई एक दूसरी घटना की याद दिलाती है, जब मलकानगिरी जिले के एक सरकारी हॉस्टल में 10वीं कक्षा की छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया था। उस समय छात्रा बोर्ड परीक्षा देने के बाद हॉस्टल लौटी थी और वहीं उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी।

बच्चों की सुरक्षा पर उठे सवाल 

बाद में मां और बच्ची दोनों को चित्रकोंडा के उप-जिला अस्पताल और फिर जिला मुख्यालय अस्पताल, मलकानगिरी में भर्ती कराया गया था। इन दोनों घटनाओं ने प्रशासन और समाज को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या ठोस कदम उठाए जा रहे हैं? जांच जारी है और आगे की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

(रिपोर्ट- शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें-

“सुप्रीम कोर्ट पर ऐसी टिप्पणी…”, निशिकांत दुबे के बयान पर तेजस्वी यादव ने जताया एतराज, कह दी ये बातें

कनाडाः खालिस्तानियों ने “वैंकूवर के गुरुद्वारे में की तोड़फोड़”, दीवारों पर लिखा “खालिस्तान जिंदाबाद”

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version