
ट्रॉली बैग में मिला शव।
देवरिया: यूपी के देवरिया जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक खेत में ट्रॉली बैग मिला। गेहूं की कटाई करने पहुंचे किसानों ने ट्रॉली बैग को देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचते ही थानेदार ने भांप लिया कि मामला कुछ गंभीर है। उन्होंने तत्काल उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी और ट्रॉली बैग के आस-पास बैरिकेडिंग करा दी। वहीं सूचना मिलने के बाद एएसपी भी मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में ट्रॉली बैग को खोला गया, जिसे देख हर कोई सन्न रह गया। ट्रॉली बैग में एक युवक की लाश निकली।
किसानों को खेत में मिला बैग
वहीं ट्रॉली बैग में शव पाए जाने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं की जा सकी है। वहीं पुलिस की टीम शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। ये ट्रॉली बैग तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी पटखौली गांव में मिला है। दरअसल, जितेंद्र गिरी रविवार को गेहूं की फसल कटवाने के लिए कंबाइन लेकर पहुंचे थे। वह अपने खेत में पहुंचे ही थे कि उनकी नजर बगल के मदन जायसवाल के खाली खेत में पड़े एक ट्रॉली बैग पर पड़ी। खेत में बड़ा सा बैग देख कर उन्होंने पुलिस की इसकी सूचना दी।
बैग में मिला अज्ञात युवक का शव
इसके बाद तरकुलवा के थानाध्यक्ष मौके भी मौके पर पहुंच गए। भीड़ को देखते हुए थानाध्यक्ष ने पूरे इलाके की बैरिकेडिंग करा दी। सूचना पर पहुंचे एएसपी अरविंद कुमार वर्मा की मौजूदगी में बैग को खोला गया। बैग खुलते ही उसके अंदर युवक मिला। युवक के सिर पर धारदार हथियार से हमला किए जाने का अनुमान पुलिस लगा रही है। वहीं एएसपी ने कहा कि युवक की हत्या हुई है। मामले की जांच की जा रही है। शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। जांच के लिए जिले की एसओजी समेत अन्य टीमें भी मौके पर बुलाई गई हैं। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया गया है। (इनपुट- विनोद)
यह भी पढ़ें-
शख्स ने पत्नी और दो बेटियों पर फेंका तेजाब, बेटे की शिकायत पर केस दर्ज; जानें क्या थी वजह
पैदल जा रहे दंपति को कार ने मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछलकर 15 फुट दूर गिरे; सामने आया CCTV फुटेज