rajat sharma
Image Source : INDIA TV
इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा को साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।

सूरत में SRK परिवारोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मॉक अदालत का भी आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने खूब सवाल पूछे और रजत शर्मा ने बेबाकी से उनका जवाब दिया। वहीं, सूरत में ही किरण अस्पताल के वडील वंदना कार्यक्रम में संबोधित करते हुए रजत शर्मा ने निस्वार्थ सेवा के लिए अस्पताल के स्टाफ की सराहना की और जब अपने जीवन का अनुभव बताया तो सब भावुक हो गए।

सूरत के किरण अस्पताल द्वारा आयोजित वडील वंदना कार्यक्रम में सैकड़ों लोग मौजूद थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर रजत शर्मा का स्वागत किया गया।

मां की बीमारी से जुड़ा अनुभव किया शेयर

रजत शर्मा ने अस्पताल के स्टाफ की तारीफ की और फिर आजकल मौजूद मेडिकल सुविधाओं की इंपोर्टेंस बताते हुए अपनी मां की बीमारी से जुड़ा अनुभव बताया। उन्होंने अपने जीवन का एक प्रसंग बताते हुए कहा, ”जब मेरी मां को ब्रेन ट्यूमर हुआ था तब ऐसी सुविधा नहीं थी। ऐसी कोई संस्था होती तो मेरी मां आज जीवित होती। मैंने जब लोगो की बात सुनी तो मुझे एहसास कि लोगों की सेवा करना कितना जरूरी है, जो किरण अस्पताल ने किया है।”

मॉक अदालत में रजत शर्मा के बेबाक जवाब

उन्होंने किरण अस्पताल में सेवा भाव का महत्व बताया तो SRK परिवार के परिवारोत्सव कार्यक्रम में लोगों के सवालों के जवाब दिए। इससे पहले श्री राम कृष्ण एक्सपोर्ट के चेयरमैन गोविंद भाई ढोलकिया ने रजत शर्मा को साफा पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद थे। मॉक अदालत के दौरान हॉल में मौजूद लोगों में सवाल पूछने की होड़ लग गई और रजत शर्मा ने भी सभी के सवालों का दिलचस्प जवाब दिया।

इससे पहले जब रजत शर्मा सूरत के एयरपोर्ट पर पहुंचे तो वहां उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। रजत शर्मा ने हाथ हिलाकर सबका अभिनंदन किया।

(रिपोर्ट- शैलेश चांपानेरिया)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version