• अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस और उनका परिवार मंगलवार की सुबह जयपुर स्थित विश्वविख्यात आमेर का किला देखने के लिए पहुंचे।

    Image Source : pti

    अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस और उनका परिवार मंगलवार की सुबह जयपुर स्थित विश्वविख्यात आमेर का किला देखने के लिए पहुंचे।

  • Image Source : pti

    इस किले में वेंस परिवार का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किले में उनकी अगवानी की और उनका स्वागत किया।

  • Image Source : pti

    जब वे आमेर किले के मुख्य प्रांगण जलेब चौक में दाखिल हुए, तो दो सजी-धजी हथिनी चंदा और माला ने अपनी सूंड उठाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान बच्चे हथिनियों की तरफ देखते रह गए।

  • Image Source : x- diya kumari

    उपराष्ट्रपति वेंस अपने बेटे इवान और विवेक का हाथ थामे लाल कालीन पर चले, जबकि उनकी पत्नी उषा वेंस ने अपनी बेटी मीराबेल को गोद में उठाया हुआ था।

  • Image Source : x- diya kumari

    जेडी वेंस का परिवार किले के प्रभावशाली प्रांगण और वास्तुकला से मंत्रमुग्ध दिखाई दिए।

  • Image Source : pti

    वेंस ने परिवार सहित, राजस्थान की जीवंत संस्कृति की झलक पेश करने वाले कच्ची घोड़ी, घूमर और कालबेलिया सहित लोक नृत्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुति का आनंद लिया।

  • Image Source : pti

    जेडी वेंस के बेटों और बेटी की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर फिलहाल खूब वायरल हो रही हैं और सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही हैं।

  • Image Source : pti

    जेडी वेंस के स्वागत में पिंक सिटी जयपुर की इमारतों को सजाया गया। शहर में जगह जगह वेंस के स्वागत में पोस्टर लगाए गए।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version