
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025
अगर आपने भी इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद सिद्ध होगी। यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं को अब अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में ऐसी उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से रिजल्ट को अप्रैल के आखिरी वीक तक कभी भी जारी किया जा सकता है। हालांकि, इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट को कब और किस समय जारी किया जाएगा। एक बार घोषित होने के बाद छात्र-छात्राएं अपने रजिल्ट को चेक कर सकेंगे। घोषित होने के बाद रिजल्ट को चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा।
अब सवाल आता है कि रिजल्ट जारी होने के बाद यदि वेबसाइट हैवी ट्रैफिक की वजह से स्लो हो जाए या काम न करे या फिर किसी और टेक्निकल समस्या के कारण ऐसा हो और छात्र-छात्राओं को दिक्कत का सामना करने पड़े तो परिणाम को कैसे चेक करेंगे। आइए इस खबर के माध्यम से हम इस सवाल के जवाब से अवगत होते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट के आलावा कहां कर सकेंगे रिजल्ट को चेक?
बता दें कि यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को किसी भी वजह से आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे देखने में प्रॉबलम आती है तो वे SMS के जरिए या फिर डिजिलॉकर के माध्यम से भी रिजल्ट को देख सकेंगे।
SMS के जरिए कैसे कर सकेंगे चेक
SMS के जरिए अपने परिणाम को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को “UP10” या “UP12” के बाद अपना रोल नंबर 56263 पर भेजना होगा। रिप्लाई मैसेज में उनका परिणाम आ जाएगा।
डिजिलॉकर के जरिए कैसे कर सकेंगे चेक
- सबसे पहले छात्र-छात्राएं digilocker.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद छात्र-छात्राएं क्लास 10 मार्कशीट 2025 या क्लास 12 मार्कशीट 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपने रोल नंबर सहित मांगे गए विवरण को दर्ज करें।
- इतना करते ही आपके सामने यूपी बोर्ड परिणाम खुल जाएंगे।
ये भी पढ़ें-
MBBS के लिए NEET में कितने नंबर लाने पर मिल सकता है सरकारी कॉलेज? जानें