
राजेश खन्ना के घर एसी ठीक करने गया था ये एक्टर
एक समय था जब राजेश खन्ना बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार हुआ करते थे। फैंस के बीच उनकी दीवानगी को देखते हुए हर फिल्ममेकर उनके साथ काम करना चाहता था। उनका किसी फिल्म में होने से उस फिल्म का हिट होना तय माना जाता था। ऐसे में हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना जाने कितनों के लिए प्रेरणा बने। इंडस्ट्री में कई स्टार हैं, जिन्होंने राजेश खन्ना के स्टारडम से प्रेरित होने के बाद एक्टर बनने का देखा। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान भी उन्हीं कलाकारों में से थे। इरफान खान ऐसे अभिनेता थे जो अपनी आंखों से भी अभिनय करते थे। उनकी आंखें बहुत कुछ कहती थीं। शायद ऐसा, इसलिए भी कि उन्होंने बहुत मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया था। किसी की सिफारिश नहीं, अपने अभिनय के दम पर अपनी पहचान बनाई। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी एंट्री भी कम प्रेरणादायक नहीं है।
2020 में राजेश खन्ना दुनिया को कह गए थे अलविदा
इरफान खान आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके निभाए किरदार दर्शकों के दिलों में आज भी जिंदा हैं और हमेशा रहेंगे। उन्होंने 5 साल पहले इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इरफान खान ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि विदेशी सिनेमा में भी नाम कमाया। उन्होंने कई शानदार हॉलीवुड फिल्मों में काम किया। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एसी ठीक करने वाला एक मैकेनिक बॉलीवुड का बड़ा स्टार कैसे बन गया? चलिए आपको इरफान खान के करियर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
कभी एसी ठीक करते थे इरफान खान
इरफान खान ने एक बार खुद ही बताया था कि वह कभी एक टेक्नीशियन हुआ करते थे। जयपुर में टेक्निकल ट्रेनिंग लेने के बाद वह मुंबई आए थे, जिसके बाद वह फील्ड पर काम के लिए जाने लगे। इस दौरान उन्होंने कई सारे अलग-अलग घरों में काम किया और इसी दौरान उन्हें एक बार राजेश खन्ना के घर जाने का मौका मिला। वह राजेश खन्ना के घर उनका एयर कंडीशनर ठीक करने गए थे।
जब राजेश खन्ना के घर गए इरफान खान
नसीरुद्दीन शाह से बातचीत के दौरान इरफान खान ने इस किस्से का खुलासा किया था। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था – ‘मुझे आज भी याद है, जब मैं उनके घर गया तो किसी बाई ने दरवाजा खोला था। उसने मुझसे पूछा कौन? तो मैंने कहा- एसी वाला। उसने जवाब में कहा- आईये। इसके बाद मैं जयपुर गया और सोचा कि एयर कंडीशनर सीख जाऊंगा, उसके बाद मैं बाहर जाऊंगा। मुझे लगता था कि जो बाहर काम करता है उसको पैसा ज्यादा मिलता है।’
इरफान खान
पिता ने पंखा ठीक करने वाली दुकान पर लगवा दी नौकरी
इरफान खान जब जयपुर वापस आए तो उनके पिता ने उन्हें किसी से मिलाया और बताया कि उस शख्स ने उन्हें पंखा ठीक करने वाली दुकान के लिए रख लिया है। उस समय, इरफान खान को समझ आया कि वो जो कमा रहे हैं, वो काफी नहीं है। इसी दौरान इरफान खान ने बताया था कि जब वह ड्रामा स्कूल जॉइन करने के बारे में सोच रहे थे, उसी दौरान उनके पिता का इंतकाल हो गया।
मां को थी एक्टिंग प्रोफेशन से दिक्कत
यह पूछे जाने पर कि क्या उनके माता-पिता को उनके प्रोफेशन से कोई परेशानी थी, इरफान खान ने कहा था- “जिस साल मैंने सोचा कि मैं ड्रामा स्कूल जाऊंगा, मेरे पिता की मृत्यु हो गई। जीवन मेरी परीक्षा लेने की कोशिश कर रहा था। मेरे पिता को कभी कोई परेशानी नहीं हुई, मेरी मां को थी। जब वह ड्रामा स्कूल में आईं और उन्होंने देखा कि यह एक कॉलेज है और लोग पढ़ते हैं, लेकिन उन्हें इससे नफरत है। अब भी जब मैं घर जाता हूं तो वह कहती हैं ‘कुछ और काम क्यों नहीं कर लेता।’