Shah rukh khan
Image Source : INSTAGRAM
शाहरुख खान।

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले ने सभी को हिला के रख दिया है। इस घटना से पूरा देश सदमे में हैं और इसके चलते मातल पसरा हुआ है। इस घटना में 26 लोग मारे गए और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये देश में पिछले दो दशकों में सबसे भयानक हमला माना जा रहा है। आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे कई और सितारों ने इस घटना की निंदा की और पीड़ितों के लिए संवेदना व्यक्त की। अब इसी कड़ी में शाहरुख खान का भी नाम जुड़ गया है। एक्टर ने जघन्य कृत्य के लिए न्याय की मांग की है।

शाहरुख खान का एक्स पोस्ट

शाहरुख खान ने एक्स पोस्ट के जरिए दुख जाहिर किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदा जाहिर की। एक्स पोस्ट में एक्टर ने लिखा, ‘पहलगाम में हुई हिंसा के विश्वासघात और अमानवीय कृत्य पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। ऐसे समय में हम केवल भगवान की ओर मुड़ सकते हैं और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं। हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ न्याय पाएं।’

यहां देखें पोस्ट

क्या है पूरा मामला

बता दें, यह घटना मंगलवार को दोपहर 3 बजे हुई जब आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में निर्दोष नागरिकों पर गोलियां चलाईं। इलाके में गोलियों की आवाजें सुनी गईं, जिसके बाद सुरक्षा बल वहां पहुंचे। कम से कम 26 लोगों की जान चली गई, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब की अपनी आधिकारिक यात्रा को बीच में ही खत्म किया और दिल्ली लौट आए। घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह भी कश्मीर पहुंचे। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों से भी मुलाकात की।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version