pahalgam
Image Source : PTI
जम्मू कश्मीर में बंद रहेंगे स्कूल

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की कायराना हरकत से 26 लोगों ने अपनी जान गवां दी है। जबकि 13 लोग अभी घायल बताए जा रहे हैं। इस हमले को लेकर आज जम्मू कश्मीर में स्कूल बंद रहने का ऐलान किया गया है। जेएंडके प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जम्मू ने इस हमले को लेकर एक इमरजेंसी मीटिंग की और सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि पूरे राज्य में सभी बोर्ड के सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

बंद रहेंगे सभी स्कूल

जेएंडके प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मीटिंग कर प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। इसके अलावा, जम्मू यूनिवर्सिटी में भी आज पढ़ाई नहीं होगी। यहां भी शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेंगी। इस दौरान होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। एसोसिएशन ने पहलगाम में हुए बर्बर और अमानवीय आतंकी हमले पर दुख प्रकट किया और घटना क निंदा की।

26 लोगों की हुई मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, पहलगाम के एक रिसॉर्ट में आतंकियों ने कई निर्दोष पर्यटकों पर गोलीबारी की। हमले में अब तक 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है, वहीं 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं आतंकी पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर गोली मार रहे थे। मृतकों में 25 पर्यटक और 1 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। जिसमें भारतीय मूल के 2 विदेशी नागरिक भी शामिल है। हमले के बाद ही अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए 24/7 इमरजेंसी हेल्प डेस्क बनाया है और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ आतंकी संगठन ने ली है जिसका पूरा नाम ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ यह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही एक मुखौटा संगठन है।

 

ये भी पढ़ें:

पहलगाम आतंकी हमला: पर्यटकों के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर, कॉल कर ले सकते हैं अपनों का हाल


‘मैं फैमिली में पहली हूं जो सिविल सर्विसेज में आई,’ हर्षिता गोयल ने हासिल की रैंक 2; जानें टॉपर ने और क्या कुछ कहा

 

 

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version