
फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए जारी हुए नए रिडीम कोड्स।
भारतीय युवाओं और बच्चों के बीच में फ्री फायर मैक्स एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। अगर आप ऑनलाइन गेमिंग करते हैं और फ्री फायर मैक्स के प्लेयर्स हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। फ्री फायर ने 23 अप्रैल 2025 के लिए नए रिडीम कोड्स लॉन्च कर दिए हैं। आज के कोड्स में गरेना प्लेयर्स को कई सारे गेमिंग आइटम्स पूरी तरह से फ्री में दे रहा है। अगर आप गेमिंग करते हैं तो इन कोड्स का फायदा लेकर अपने गेमिंग स्किल को इंप्रूव कर सकते हैं।
गरेना हर दिन अपने प्लेयर्स के लिए नए नए रिडीम कोड्स लॉन्च करता है। प्लेयर्स को रिडीम कोड्स से गन स्किन, कैरेक्टर्स, पेट्स, ग्लू वॉल, बडल्स, इमोट और डायमंड्स फ्री में मिलते हैं। यही वजह है कि प्लेयर्स को रिडीम कोड्स का बेसब्री से इंतजार रहता है। गरेना इवेंट के जरिए भी खिलाड़ियों को फ्री गेमिंग आइटम्स देता है लेकिन इवेंट में कई तरह के टास्क पूरे करने के बाद ही गेमिंग आइटम्स मिलते हैं।
आपको बता दें कि गरेना हर एक रीजन के लिए अलग-अलग रिडीम कोड्स लॉन्च करता है। किसी भी एक रीजन का कोड दूसरे रीजन में काम नहीं करता। कंपनी इन्हें अक्षर और नंबर से मिलकार डिजाइन करती है जो कि 12-16 कैरेक्टर्स के होते हैं। अगर आप फ्री गेमिंग आइटम पाना चाहते हैं तो आपको समय पर ही इन्हें रिडीम करना होगा क्योंकि क्योंकि यह कुछ समय के लिए ही एक्टिव रहते हैं।
Free Fire Max Redeem Codes Latest
- FMNBVC012ZXASDF3
- FJKLPO123MNBVC67
- FCVBNM789POIUYT0
- FSDFGH901AZXCVB3
- FXCVBN234LKJHGF5
- FTREWQ901YUIOP23
- FLKJHG890FDSAQW5
- FHGFDS234AZXCVB7
- FYUIOP456QWERT12
- FVBNMC678LKJHGF9
- FJHGFD345ZXCVBN8
- FNMJKL123ZXCVBH6
- FBNMKL456ASDFGY2
- FKLJHG890ASDFGH2
- FMLKJH567QWERTY9
नए रिडीम कोड्स का फायदा लेकर आप आसानी से गेम के अलग-अलग लेवल को क्रॉस कर सकते हैं और साथ ही गेम में अपने दुश्मनों को हरा सकते हैं। आपको बता दें कि रिडीम कोड्स का फायदा लेने के लिए आपको गरेना की ऑफिशियल रेडेम्प्शन वेबसाइट पर जाकर ही इन्हें रिडीम करना होगा। रिडीम कोड्स कुछ समय बाद अपने आप ही एक्सपायर हो जाते हैं। अगर रिडेम्प्शन के दौरान आपको कोई एरर मैसेज आता है तो मतलब वह कोड एक्सपायर हो चुका है या फिर वह इस्तेमाल किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- Jio के करोड़ यूजर्स को बड़ी राहत, 895 रुपये में मिलेगी 336 दिनों की लंबी वैलिडिटी