RCB vs RR Dream11
Image Source : INDIA TV
आरसीबी बनाम आरआर

RCB vs RR Dream11 Prediction: IPL का 18वां सीजन आधे से ज्यादा बीत चुका है। कुल 74 मैचों में से 40 मैच का नतीजा आ चुका है। 41वें मैच में मुंबई और हैदराबाद आमने-सामने होंगे। इसके बाद IPL 2025 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने घर में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी। 24 अप्रैल को खेले जाने वाले इस मुकाबले में मेजबान RCB का पलड़ा भारी माना जा रहा है क्योंकि रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। RCB 8 मैचों में 5 जीत के साथ पाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। टीम के 10 पाइंट है। आरसीबी ने अपने घरेलू मैदान पर अभी तक जो तीन मैच खेले हैं, उन सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में मेजबान टीम राजस्थान को हराकर अपने घर में सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। 

दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन काफी संघर्ष कर रही है। राजस्थान अब तक खेले 8 मैचों में सिर्फ 2 ही जीत हासिल कर सकी है। टीम ने पिछले 4 मैचों में सिर्फ हार का मुंह देखा है। आरसीबी के खिलाफ टीम को कप्तान संजू सैमसन का भी साथ नहीं मिलेगा। ऐसे में राजस्थान के लिए आरसीबी का सामना करना आसान नहीं होगा। आइए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों की कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन और ड्रीम11 टीम में किन खिलाड़ियों को दे सकते हैं जगह…

RCB vs RR संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

RCB vs RR Dream11 प्रिडिक्शन

  • विकेटकीपर: फिल साल्ट
  • बल्लेबाज: विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल
  • ऑलराउंडर: रियान पराग, क्रुणाल पंड्या, वानिंदु हसरंगा
  • गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार

कप्तान- विराट कोहली, उपकप्तान- यशस्वी जयसवाल

स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version