Pakistan,  South Kashmir
Image Source : PTI/FILE
पाकिस्तानी फौज को बंकर में रहने के निर्देश, कश्मीर में घरों की तलाशी ले रहे सुरक्षाबल

नई दिल्ली: राजस्थान बॉर्डर के पास से बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान ने अपनी फौज को बंकर में रहने के ही निर्देश दिए हैं। बंकर में पाकिस्तानी रेंजर और बैट तैनात हैं।  मेडिकल टीम ने भी युद्धाभ्यास के तहत सिंध में दौरा किया है। पाकिस्तान वॉर जोन की सभी तैयारियों की चीजें जुटा रहा है। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत एक्शन मोड में नजर आ रहा है। भारत के इस रवैये को देखकर पाकिस्तान घबराया हुआ है। 

दक्षिण कश्मीर में घरों की ली जा रही तलाशी

दक्षिण कश्मीर में सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाकर्मियों द्वारा घरों की तलाशी ली जा रही है। कमरों को भी पूरी सतर्कता के साथ चेक किया जा रहा है और रोडों को साफ किया जा रहा है। 

एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में 14 स्थानीय आतंकवादियों की सूची जारी की

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हालही में हुए आतंकी हमले के बाद खुफिया एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर में सक्रिय 14 स्थानीय आतंकवादियों की सूची तैयार की है। सूत्रों के अनुसार, 20 से 40 वर्ष की आयु के ये लोग पाकिस्तान से विदेशी आतंकवादियों को रसद और जमीनी स्तर पर सहायता प्रदान करके सक्रिय रूप से सहायता कर रहे हैं।

पहचाने गए गुर्गों के बारे में बताया जाता है कि वे पाकिस्तान समर्थित तीन प्रमुख आतंकी संगठनों से जुड़े हैं: हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम)। इनमें से तीन हिजबुल मुजाहिदीन से, आठ एलईटी से और तीन जेईएम से जुड़े हैं। 

सूत्रों के हवाले से आतंकियों के नाम भी सामने आए

  1. आदिल रहमान डेन्टू (21)
  2. आसिफ अहमद शेख (28)
  3. अहसान अहमद शेख (23)
  4. हारिस नजीर (20)
  5. आमिर नजीर वानी (20)
  6. यावर अहमद भट
  7. आसिफ अहमद खांडे (24)
  8. नसीर अहमद वानी (21)
  9. शाहिद अहमद कुटे (27)
  10. आमिर अहमद डार
  11. अदनान सफी डार
  12. जुबैर अहमद वानी (39)
  13. हारून रशीद गनई (32)
  14. जाकिर अहमद गनी (29)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version