Rental House

Photo:FILE किराये पर घर

Rental Income: तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण छोटे से बड़े शहरों में रेंटल घर की मांग जबरदस्त है। ऐसे में अगर आप अपने घर को रेंट पर देकर तगड़ी कमाई करना चाहते हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखें। अगर आप ऐसा करेंगे तो रेंट भी अच्छा मिलेगा और घर कभी खाली भी नहीं रहेगा। किरायेदार खुद ढूंढते हुए आपके पास आएंगे। आइए जानते हैं कि क्या-क्या बदलाव आपको अपने घर में करनी चाहिए?

1. रंग-रोगन कराएं

आप जिस प्रॉपर्टी को किराए पर देना चाहते हैं, उसका रखरखाव अच्छी तरह से होना चाहिए (आपके इलाके में उपलब्ध अन्य प्रॉपर्टी की तुलना में) ताकि आप ज्यादा रेंट ले सकें। इसके लिए घर में रंग-रोगन कराएं। अगर प्लंबिंग की कोई समस्या है तो उसे ठीक कराएं। इससे न केवल घर देखने में नया लगेगा बल्कि किरायेदार आपको अधिक रेंट भी देगा। 

2. किचन और वॉशरूम को दें मॉडर्न लुक

बदलते समय की जरूरत को आंकते हुए अपने घर के किचन और वॉशरूम को मॉडर्न लुक दें। इसके लिए मॉड्यूलर किचन बेहतर विकल्प होगा। वहीं, पुराने, जर्जर बाथरूम की जगह वॉशरूम में अच्छे ब्रांड की फिटिंग्स, गीजर और वेंटिलेशन की व्यवस्था करें। एक साफ-सुथरा और हाइजेनिक बाथरूम हमेशा प्लस पॉइंट होता है।

3. स्टोरेज स्पेस का खासा ख्याल रखें 

घर में किरायेदार को एक बेहतर स्टोरेज स्पेस की व्यवस्था कर दें। इसके लिए इन-बिल्ट वॉर्डरोब या अलमारी की व्यवस्था करें। इसके अलावा स्टोरेज बॉक्स की व्यवस्था करें। 

4. सेफ्टी फीचर्स से समझौता नहीं 

आज की दुनिया में सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है। अगर आपके घर में ग्रिल्स, इंटरकॉम, सिक्योर गेट और CCTV जैसी चीजें होंगी तो किरायेदार बिना देर किए हां कर देंगे।

5. लाइटिंग और वेंटिलेशन का ध्यान रखें

घर की लाइटिंग और वेंटिलेशन बेहतर होना बहुत जरूरी है। यह हर किरायेदार की पहली प्राथमिकता हेता है। रेंट देने से पहले इसका खास ख्याल रखें। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version