
भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीन का बयान।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और 26 लोगों की नृशंस हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच जल्द ही सैन्य टकराव भी देखने को मिल सकता है। ऐसे समय में इस तनाव के बीच अब चीन का रिएक्शन भी सामने आ गया है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार से बातचीत की है। आइए जानते हैं कि इस पूरे मुद्दे पर चीन ने क्या कहा है।
क्या है चीन का पक्ष?
चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि चीन के विदश मंत्री वांग यी ने अपने समकक्ष इशाक डार से फोन पर बातचीत के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निष्पक्ष जांच का समर्थन करने की बात कही है। चीन ने उम्मीद जताई है कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश संयम बरतेंगे और एक दूसरे के साथ मिलकर तनाव कम करने के लिए काम करेंगे।