विराट कोहली और केएल राहुल
Image Source : TWITTER SCREEN GRAB
विराट कोहली और केएल राहुल

Virat Kohli And KL Rahul: विराट कोहली हमेशा से ही अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह विरोधियों को छेड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। अब उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में अर्धशतक लगाया और आरसीबी की जीत में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने 47 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे। मैच में उनकी किसी बात को लेकर केएल राहुल से बहस भी हुई थी, लेकिन मैच के बाद दोनों प्लेयर्स हंसते हुए नजर आए।

कोहली ने दोहराया केएल राहुल जैसा एक्शन

मैच के बाद जब दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर केएल राहुल और करुण नायर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे, तब विराट कोहली उनके पास जाते हैं। फिर वह पिछले मैच में राहुल ने जीत के बाद जैसा सेलिब्रेशन किया था। बिल्कुल वैसा ही हाथ के इशारे से उन्हें दिलाते हैं कि पिछले मैच में तुमने ऐसा किया था। इसके बाद वह राहुल के कंधे पर हाथ रखते हैं। फिर दोनों हंसते हुए नजर आते हैं यहां तक कि देवदत्त पड्डीक्कल और  नायर भी मुस्कराते हैं। लेकिन वीडियो में ये साफ नहीं हो पा रहा है कि दोनों प्लेयर्स के बीच क्या बातचीत हुई।

बेंगलुरु में राहुल ने कहा था कि ये मेरा ग्राउंड है

आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पिछला मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर खेला गया था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में केएल राहुल ने 93 रनों की पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। इसके बाद उन्होंने बल्ले को गोल-गोल घुमाते हुए कांतारा मूवी में लीड जैसा करते हैं वैसा ही रिएक्शन दिया था और बाद के वीडियो में उन्होंने यह भी कहा था कि ये मेरा ग्राउंड है। क्योंकि राहुल बेंगलुरु के ही रहने वाले हैं।

अब दोनों टीमों के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ, जो दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड है। यहां पर आरसीबी ने जीत दर्ज की और विराट कोहली ने केएल राहुल के जैसा रिएक्शन दोहराकर उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है।

कोहली और क्रुणाल पांड्या ने लगाए अर्धशतक

आरसीबी ने शानदार अंदाज में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी। मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए। इसके बाद आरसीबी की टीम ने विराट कोहली (51 रन) और क्रुणाल पांड्या (73 रन) के अर्धशतकों की बदौलत आसानी से टारगेट अपने नाम कर लिया। पांड्या ने मैच में एक विकेट भी हासिल किया। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version