ग्राउंड पर डांस करते प्लेयर्स
Image Source : SOCIAL MEDIA
ग्राउंड पर डांस करते प्लेयर्स

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। मैच जीतने के लिए पूरी टीम एक रणनीति के तहत खेलती है। अक्सर ग्राउंड पर गंभीर स्थिति बनी रहती है। कब खेल पलट जाए इसका कोई भरोसा नहीं। लेकिन इन सबके बीच कभी-कभी ग्राउंड पर ऐसे हल्के-फुल्के पल भी देखने को मिल जाते हैं, जो लोगों की खुशियों का कारण बनते हैं। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्रिकेट मैच के दौरान गेंदबाज टीम ने बैट्समैन को रन आउट करते समय अपने भांगड़ा डांस से लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। 

रनआउट करने की इतनी खुशी नहीं देखी होगी आपने

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो एक स्थानीय क्रिकेट मैच का बताया जा रहा है, जिसमें मैच के दौरान ग्राउंड पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला। वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉलिंग टीम के स्पिनर  ने बैट्समैन को एक हल्की सी गेंद डाली। जिसे बैट्समैन हिट कर रन भागने लगता है। एक रन लेने के बाद बल्लेबाज दूसरा रन लेने की फिराक में लग जाता है। वह दो रन ले पाता उससे पहले नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज उसे रन लेने से मना करता है। लेकिन तब तक वह बैट्समैन भागकर दूसरे छोर तक पहुंच जाता है। गेंद तेजी से विकेटकीपर के पास पहुंच जाती है। आम तौर पर ऐसी स्थिति में विकेटकीपर तुरंत स्टंप्स उड़ा देता है, लेकिन इस बार विकेटकीपर ऐसा कुछ नहीं करता बल्कि वह गेंद पकड़ने के बाद उस बैट्समैन को रन आउट करने से पहले ग्राउंड पर भांगड़ा करना शुरू कर देता है। उसे भागड़ा करते देख बाकी की टीम भी विकेटकीपर के साथ भांगड़ा करने लगती है।

विकेटकीपर के साथ-साथ पूरी टीम ने किया भांगड़ा

ग्राउंड पर पूरी टीम भांगड़ा की धुन पर थिरकना शुरू कर देती है। विकेटकीपर, फील्डर और यहां तक कि पास में खड़े अंपायर भी इस मस्ती में शामिल हो जाते हैं। बैट्समैन पिच पर खड़े होकर हैरत भरी नजरों से इस पूरे नजारे को देखते जा रहा है। लेकिन अफसोस की वह कुछ नहीं कर पा रहा। कुछ सेकंड के इस मजेदार सेलिब्रेशन के बाद विकेटकीपर आखिरकार स्टंप्स को उड़ा देता है और बैट्समैन को रन आउट कर देता है। ग्राउंड पर दिख रहा यह पूरा नजारा इतना मजेदार है कि देखने वाले लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे। 

वीडियो पर लोगों ने किया रिएक्ट

वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @mufaddal_vohra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इन लोगों ने तो कोहली की याद दिला दी। दूसरे ने लिखा- क्रिकेट में ऐसे नजारे दिख जाएं तो मजा दोगुना हो जाता है। तीसरे ने लिखा- लग रहा है किसी अच्छे बैटेसमैन को इन लोगों ने सस्ते में निपटा दिया। 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

Optical Illusion: अंगूर में छुपी हुई है एक बिल्ली, 30 सेकेंड में खोजने वालों के पास होगी बाज जैसी नजर

Video: रब ने बना दी जोड़ी, दोनों पति-पत्नी निकले गंजेड़ी, साथ में चिलम मारते दिखा कपल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version