
दिल्ली बनाम कोलकाता
DC vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 के 48वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स का आमना-सामना हुआ। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेजबान DC को 14 रनों से मात दी। KKR के 204 रनों के जवाब में DC की टीम 190 रन ही बना सकी। इस तरह दिल्ली की टीम को अपने घर में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ एक में जीत मिली है। दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 मैचों के बाद पहली जीत नसीब हुई है। पिछले 3 मैचों में KKR को 2 हार का सामना करना पड़ा था जबकि एक मैच बारिश में धुल गया था।
दिल्ली की ओर से फॉफ डुप्लेसी ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। KKR के लिए सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने 2 बल्लेबाजों का शिकार किया। अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल और वैभव अरोड़ा के हाथ एक-एक सफलता लगी।
रिंकू और रघुवंशी ने खेली उम्दा पारी
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजा का न्यौता मिलने पर अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह के बीच अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर 9 विकेट खोकर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया। रघुवंशी 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली जबकि रिंकू सिंह ने 25 गेंद पर 36 रन बनाए। रिंकू ने तीन चौके और एक छक्का जड़ा। रघुवंशी और रिंकू के बीच पांचवें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी जिससे टीम 200+ रनों स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
डेथ ओवर्स में कोलकाता की टीम ज्यादा रन नहीं बटोर सकी। आखिरी के 5 ओवरों में दिल्ली ने सिर्फ 45 रन दिए। आंद्रे रसेल ने 19वें ओवर में चमीरा को लगातार दो चौके जड़े और फिर आखिरी ओवर में स्टार्क को छक्का जड़ने के साथ ही अपनी टीम को 200 रनों के पार पहुंचा। हालांकि, स्टार्क ने आखिरी ओवर में रोवमैन पावेल और अनुकूल रॉय को लगातार 2 गेंदों पर पवेलियन भेजा जबकि अगली गेंद पर रसेल रन आउट हो गए। KKR के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन ने 27 और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 26 रनों का योगदान दिया। वहीं, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 26 रनों की पारी खेली। रसेल 9 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए।
मिचेल स्टार्क रहे DC के सबसे सफल गेंदबाज
दिल्ली के लिए गेंदबाजी में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 43 रन देकर तीन विकेट झटके। कप्तान अक्षर पटेल ने 27 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। लेग स्पिनर विप्रज निगम ने दो बल्लेबाजों का शिकार किया। दुशमंथा चमीरा ने एक विकेट चटकाया। मुकेश कुमार और कुलदीप यादव एक भी विकेट नहीं चटका सके।