Vaishno Devi
Image Source : PTI
वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या घटी

कटरा: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर भी पड़ा है। वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी कमी देखी गई है। इस बारे में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग का बयान भी सामने आया है।

अंशुल गर्ग ने क्या कहा?

अंशुल गर्ग ने कहा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद मंदिर में तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आने पर सुरक्षा उपायों का जायजा लिया है। हर मौसम में, बोर्ड तीर्थयात्रियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था सुनिश्चित करता है। हमने देखा है कि माता रानी के आशीर्वाद से यात्रा सुचारू रूप से चलती है। पहलगाम की घटना के बाद, तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आई है, लेकिन हम यात्रा को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश कर रहे हैं। बोर्ड सुरक्षा के लिहाज से अलग-अलग क्षेत्रों पर काम कर रहा है।’

पहलगाम में क्या हुआ था?

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकी हमला हुआ था। यह हमला दोपहर करीब 2:45 बजे हुआ, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए। आतंकियों ने लोगों से उनका नाम और धर्म पूछकर उनकी हत्या की। आतंकियों ने कई पुरुषों की पैंट भी उतरवाई और उनके प्राइवेट पार्ट चेक किए।

आतंकियों के इस दुस्साहस के बाद पूरे देश में आक्रोश है और भारत सरकार, आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है। भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को फौरन देश छोड़ने का निर्देश जारी किया था और पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया था। 

देशभर के लोगों की सरकार से अपील है कि आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाए। आज पीएम मोदी ने भी भारतीय सेना को फ्री हैंड दे दिया है। पीएम मोदी ने कहा है कि पाकिस्तान पर फैसला लेने के लिए सेना आजाद है। पीएम ने कहा है कि मुझे सेना पर पूरा भरोसा है। पीएम ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी है।   





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version