
Image Source : Instagram
बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। अभिनेत्री इस साल अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करेंगी। इस बीच कियारा पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ वेकेशन पर निकल गई हैं।
Image Source : Instagram
कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने बेबीमून की तस्वीरें साझा कीं। कियारा ने हाल ही में फैंस को अपनी छुट्टियों की एक झलक दिखाई। एक्ट्रेस ने बिना किसी कैप्शन के अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की।
Image Source : Instagram
कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर आठ तस्वीरों के साथ फैंस के साथ अपनी विदेशी छुट्टियों के पल साझा किए। कियारा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से एक में उन्हें आउटडोर कैफे में बैठे देखा जा सकता है।
Image Source : Instagram
दूसरी स्लाइड में फ्रेश फूलों का वास देखा जा सकता है। वहीं वहीं कहीं एक्ट्रेस को खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाते देखा गया तो कहीं वह पिज्जा का लुत्फ उठाती दिखीं।
Image Source : Instagram
होने वाली मां कियारा ने अपनी एक सेल्फी भी शेयर की, जिसमें वह बाथरोब में अपना प्रेग्नेंसी ग्लो फ्लॉन्ट करती नजर आईं। एक्ट्रेस को रिलेक्स करते हुए अपनी सेल्फी लेते देखा जा सकता है।
Image Source : Instagram
वहीं एक अन्य फोटो में सिद्धार्थ और कियारा को साथ पोज करते देखा गया। दोनों की ये तस्वीरें इनके फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही हैं। कई ने कमेंट करते हुए कियारा पर प्यार लुटाया और प्रेग्नेंसी को लेकर उन्हें बधाई भी दी।
Image Source : Instagram
बता दें, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फरवरी के आखिरी हफ्ते में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। कपल ने एक बेहद क्यूट सी तस्वीर शेयर करते हुए फैंस संग खुशखबरी शेयर की। जिसके बाद फैंस ने उन्हें बधाई दी।