Kuldeep Yadav And Rinku Singh
Image Source : X
कुलदीप यादव और रिंकू सिंह

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 204 रनों का स्कोर बनाया था तो वहीं दिल्ली की टीम टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी। इस मुकाबले के खत्म होने के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के बीच का है, जिसमें कुलदीप बातचीत करते हुए रिंकू को थप्पड़ मार रहे हैं।

रिंकू सिंह थोड़े नाराज होते दिखाई दिए

दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच मुकाबला खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से मैदान पर बातचीत कर रहे थे तो उसी दौरान कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के बीच कुछ हंसी मजाक चल रहा था जिसमें उसी दौरान कुलदीप अचानक से रिंकू को थप्पड़ मार देते हैं, जिसे वह थोड़ा हैरान रह जाते हैं। पहले थप्पड़ के बाद रिंकू सिंह तुरंत कुलदीप से कुछ कहते हुए नजर आए जिसमें कुलदीप एक और थप्पड़ उन्हें लगा देते हैं, जिससे रिंकू थोड़ा नाराज भी दिखाई दिए। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद से ये सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

कुलदीप यादव अब तक इस सीजन ले चुके हैं 12 विकेट

दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेल रहे कुलदीप यादव का आईपीएल 2025 के सीजन में अब तक के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 10 मैच में 12 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका औसत 19.50 का देखने को मिला है। कुलदीप यादव का इस सीजन इकॉनमी रेट 6.74 का रहा है। वहीं दूसरी तरफ रिंकू सिंह के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो वह अब तक बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है जिसमें वह 10 मैचों में 33.80 के औसत से 169 रन बनाने में कामयाब हुए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी देखने को नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें

दिल्ली की हार का सबसे बड़ा विलेन, टीम के भरोसे की लगा दी लंका

DC को घर में मिली हार, कोलकाता नाइट राइडर्स ने फतेह किया दिल्ली का किला

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version