Siddaramaiah, Karnataka CM, Pakistan, Pahalgam attack
Image Source : PTI
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया।

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने पाकिस्तान को लेकर अपने तेवर में बुधवार को गजब का यू-टर्न लिया है। पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच अपने पहले दिए गए बयान पर किरकिरी होने और कांग्रेस हाईकमान की फटकार के बाद उन्होंने कहा कि जो पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं वे देशद्रोही हैं। सिद्धारमैया ने कहा, ‘पाकिस्तान के समर्थन में बात करना सरासर गलत है, ये देशद्रोह है, समझ में आया आपको?’ बता दें कि इसके पहले  सिद्धरमैया ने पहलगाम हमले के संबंध में कहा था कि ‘युद्ध की कोई आवश्यकता नहीं’ है।

‘मेरे बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया’

सिद्धरामैया के बयान पर जब बवाल बढ़ा तो उन्होंने अपने बयान को तोड़े-मरोड़े जाने का आरोप लगा दिया। उन्होंने अपने बयान में बदलाव करते हुए कहा कि युद्ध कोई समाधान नहीं है, लेकिन अगर अपरिहार्य हो तो भारत को पीछे नहीं हटना चाहिए। सिद्धरामैया ने कहा, ‘युद्ध की जरूरत नहीं है। इसका मतलब है कि अगर अपरिहार्य हो तो ही युद्ध होना चाहिए। युद्ध से कोई समाधान नहीं निकलता। मैंने युद्ध के लिए मना नहीं किया। आतंकवाद को जड़ से खत्म करना होगा। मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।’ अब ताजा बयान में उन्होंने यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान का समर्थन करने वाले देशद्रोही हैं।

आखिर क्यों बदले सिद्धारमैया के सुर

बता दें कि कांग्रेस ने मंगलवार को अपने नेताओं, प्रवक्ताओं और अन्य पदाधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले पर पार्टी के आधिकारिक रुख से इतर बयानबाजी करने को अनुशासनहीनता मानी जाएगी और कारवाई होगी। माना जा रहा है कि पार्टी के कड़े रुख को देखते हुए सिद्धारमैया ने अपने पिछले बयानों से तौबा कर ली और नया रुख अख्तियार कर लिया। पिछले कुछ घंटों में कांग्रेस के कई नेताओं ने उलजलूल बयान दिए थे और सोशल मीडिया पोस्ट किए थे, जिसके बाद बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिल गया था।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version