सीएम देवेंद्र फडणवीस ने परिवार के साथ 'वर्षा' बंगले में गृहप्रवेश किया
Image Source : TWITTER @FADNAVIS_AMRUTA
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने परिवार के साथ ‘वर्षा’ बंगले में गृहप्रवेश किया

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज अपने परिवार के साथ ‘वर्षा’ बंगले में गृहप्रवेश किया। बता दें कि लंबे समय से खाली पड़े इस सरकारी बंगले को लेकर राजनीति भी खूब गरमाई थी। अब सीएम फडणवीस के गृह प्रवेश के साथ ही उन तमाम अटकलों पर विराम लग गया है। मुंबई के प्रतिष्ठित सरकारी निवास ‘वर्षा’ बंगले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर पूजा अर्चना कर विधिवत गृहप्रवेश किया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी अमृता फडणवीस और बेटी दिविजा भी मौजूद रहीं। इस अवसर को उनकी बेटी दिविजा फडणवीस की सफलता ने और भी खास बना दिया। सीआईएससीई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में दिविजा ने 92.60% अंक हासिल कर परिवार और राज्य का मान बढ़ाया।

महाराष्ट्र के सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,”सभी को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं। आज के इस शुभ मुहूर्त पर ‘वर्षा’ निवास स्थान में हमने एक छोटी-सी पूजा संपन्न कर गृह प्रवेश किया।” उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में आग यह भी लिखा, “हम बहुत खुश हैं। हमारी बेटी दिविजा ने दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 92.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।” 

संजय राउत ने किया था ये दावा

गृह प्रवेश को लेकर बीते कुछ समय से राजनीति भी तेज थी। शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने दावा किया था कि पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वर्षा बंगले में किसी तरह की ‘काली पूजा’ करवाई थी, जिससे  फडणवीस वहां जाने से डर रहे थे। “वर्षा बंगले में कुछ अंधविश्वास जैसा किया गया था, इसलिए सीएम वहां नहीं जा रहे थे।”

बीजेपी और खुद शिंदे ने आरोपों को किया था खारिज

हालांकि, बीजेपी और खुद शिंदे ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। उन्होंने संजय राउत को “मानसिक रूप से अस्थिर” तक करार दिया। तो अब जब मुख्यमंत्री देवेंद्र  फडणवीस ने वर्षा बंगले में गृहप्रवेश कर लिया है, राजनीतिक विवादों को विराम मिलेगा या बयानबाज़ी का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा—ये देखना दिलचस्प होगा।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version