
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन लोग कुछ न कुछ तो पोस्ट करते ही रहते हैं। हर स्क्रोल के बाद आपके टाइमलाइन पर एक नया पोस्ट नजर आता है जिसमें कोई वीडियो या फिर फोटो हो सकता है। उन्हीं सभी में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं, वो वायरल भी होते हैं। कभी डांस करते हुए प्यारे बच्चों के वीडियो वायरल होते हैं तो कभी स्टंट करने वाले लोगों के वीडियो वायरल होते हैं। कभी दो लोगों के बीच बातचीत का स्क्रीनशॉट वायरल होता है तो कभी किसी दुकान के बोर्ड की फोटो वायरल होती है। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक दूल्हा अपनी शादी के दिन दुल्हन के लिए डांस कर रहा है। दुल्हन के साथ वहां खड़े कई सारे लोग भी दूल्हे के डांस को देख रहे हैं। दूल्हे को जैसा भी डांस आता है, वो वैसा कर रहा है। उसकी इच्छा होगी तो उसने डांस किया मगर वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उसे ट्रोल कर दिया। लोगों के कमेंट्स जानने से पहले आप एक बार वायरल वीडियो को देख लीजिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @saharawat00 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘इसके आगे शर्म ने भी शर्म से सिर झुका लिया होगा, कैसे-कैसे लोग हैं, कहां आते हैं ये लोग।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 57 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये दूल्हा है या जोकर। दूसरे यूजर ने लिखा- पता नहीं कैसे कर लेते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- मुझे शर्म आ गई। एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसे लोगों की वजह से हिंदुस्तान की नस्ल बर्बाद है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
‘हाउस मैनेजर के लिए सालाना 83 लाख रुपये मिलेगी सैलरी’, रिक्रूटमेंट एजेंसी का पोस्ट हुआ वायरल
जिस घर में बिताया बचपन वहां 15 साल बाद पहुंचा अंग्रेज, शख्स का रिएक्शन आपको भी कर देगा भावुक