LoC, Ceasefire Violation, Pakistan, India, Jammu and Kashmir
Image Source : PTI
पाकिस्तान सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है।

जम्मू: पाकिस्तान जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के 3 सीमावर्ती जिलों के कई सेक्टरों में लगातार सातवीं रात नियंत्रण रेखा यानी कि LoC पर बिना उकसावे के गोलीबारी करके सीजफायर का उल्लंघन किया। अधिकारियों द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों की नापाक हरकतों का माकूल जवाब दिया। यह गोलीबारी तब हुई, जब भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMOs) ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच मंगलवार को हॉटलाइन पर बात की थी।

‘बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू की’

जम्मू में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ’30 अप्रैल से 1 मई 2025 की रात को, पाकिस्तानी सेना के ठिकानों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू की।’ उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने तुरंत और उचित जवाब दिया। पाकिस्तान ने सबसे पहले उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिलों में LoC पर कई चौकियों पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू की थी। इसके बाद उसने जल्द ही पुंछ सेक्टर और फिर जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया।

सिंधु जल संधि निलंबित करने से बौखलाया पाकिस्तान

मंगलवार रात को राजौरी जिले के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टरों में LoC पर कई चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी हुई। इसके बाद, यह गोलीबारी जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर परगवाल सेक्टर तक फैल गई। बता दें कि भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमलों के खिलाफ की गई कार्रवाई के तहत सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद से पाकिस्तानी सैनिक जम्मू-कश्मीर में LoC पर विभिन्न स्थानों पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर रहे हैं। DGMO वार्ता से परिचित लोगों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना को बिना उकसावे की गोलीबारी के खिलाफ चेतावनी दी गई है।

3 हिस्सों में बंटी है भारत-पाकिस्तान की सीमा

बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने फरवरी 2021 में जम्मू-कश्मीर की सीमाओं पर युद्धविराम को फिर से लागू करने पर सहमति जताई थी। हालांकि अब स्थिति काफी बदल चुकी है और यहां लगातार तनाव बना हुआ है। भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 3,323 किमी की सीमा है, जो 3 हिस्सों में बंटी है: अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB), जो गुजरात से जम्मू के अखनूर में चिनाब नदी के उत्तरी किनारे तक लगभग 2,400 किमी है; नियंत्रण रेखा (LoC), जो जम्मू के कुछ हिस्सों से लेकर लेह तक 740 किमी लंबी है; और वास्तविक जमीनी स्थिति रेखा (AGPL), जो सियाचिन क्षेत्र को NJ 9842 से इंदिरा कोल तक 110 किमी में विभाजित करती है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version