vishnu prasad
Image Source : INSTAGRAM
परिवार के लोगों के साथ विष्णु प्रसाद।

फिल्मी दुनिया का एक और कलाकार आज दुनिया को अलविदा कह गया। फेमस एक्टर ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के आगे घुटने टेंक दिए और जंग हार गए। मलयालम अभिनेता विष्णु प्रसाद का शुक्रवार को निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से उनका कैंसर का इलाज चल रहा था। पिछले महीने विष्णु प्रसाद की बीमारी का खुलासा हुआ। बताया गया कि एक्टर लिवर के कैंसर यानी लिवर सिरोसिस से जूझ रहे थे। उन्होंने इस बीमारी से परेशान होकर लोगों से मदद मांगी थी। कहा जा रहा था कि वो लिवर ट्रांसप्लांट के बारे में जो रहे थे। बीमारी के ऑपरेशन से पहले ही उनकी मौत हो गई। 

दोस्त ने दी खबर

यह दुखद खबर अभिनेता के दोस्त किशोर सत्या ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट के जरिए साझा की है। करीबी दोस्त के निधन पर सत्या ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने विष्णु प्रसाद की मुस्कुराती हुई तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘प्रिय दोस्तों, एक दुखद खबर है। विष्णु प्रसाद का निधन हो गया। कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था। उनके परिवार को उनके असामयिक निधन का सामना करने की शक्ति मिले।’ इस पोस्ट के सामने आने के बाद उनके कई और करीबी, फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग और फैन दुख जता रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। 

को-एक्टर ने जताया दुख

मलयालम और तमिल फिल्म अभिनेत्री सीमा जी नायर ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर विष्णु प्रसाद को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘विष्णु प्रसाद ने अंतिम विदाई ली। इतने सालों का रिश्ता! वह रिश्ता तब शुरू हुआ जब वह एशियानेट के पहले मेगा सीरियल गोकुलम में मेरे भाई के रूप में काम करने आए थे। सोचा नहीं था कि वह इतनी जल्दी अलविदा कह देंगे, जब वह गए थे, उन्होंने कहा था कि वह फिर से वापस आएंगे.. उनमें भी जीने की इच्छा थी, हमें भी जीने की उम्मीद थी। अब, जब मुझे यह जानकारी मिली तो मैंने कविता (उनकी पत्नी) को यह जानने के लिए फोन किया कि क्या यह सच है। दूसरी तरफ से रोना जवाब था। अंतिम संस्कार परसों होगा। अलविदा विष्णु!’ 

इन शोज में किया काम

छोटे पर्दे पर अपने किरदारों के लिए मशहूर विष्णु प्रसाद ने कई टीवी शोज और फिल्मों में अभिनय किया। इसमें ‘कासी’, ‘काई एथुम दूरथु’, ‘रनवे’, ‘मंबाझक्कलम’, ‘लोकनाथन आईएएस’ और पाठका शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक विष्णु की मौत उस समय हुई जब उनके परिवार और दोस्त उनके लिवर ट्रांसप्लांट के लिए फंड जुटा रहे थे। हालांकि अभिनेता की बेटी अपने लिवर का हिस्सा दान करने के लिए पहले ही आगे आ चुकी थी, लेकिन परिवार को सर्जरी के लिए 30 लाख रुपये जुटाने की जरूरत थी। इस प्रयास का समर्थन करने के लिए एसोसिएशन ऑफ टेलीविजन मीडिया आर्टिस्ट्स (ATMA) ने चिकित्सा व्यय के लिए धन जुटाना शुरू कर दिया था। हालांकि गुरुवार को विष्णु की हालत बिगड़ गई, जिससे उनकी मौत हो गई।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version