Bareilly
Image Source : ANI/REPRESENTATIVE PIC
कोर्ट ने सुनाया फैसला

बरेली: यूपी के बरेली से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक मरीज के साथ रेप के मामले में कोर्ट ने डॉक्टर को 10 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। बरेली जिले की एक कोर्ट ने ये फैसला लिया है। कोर्ट ने डॉक्टर पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। कोर्ट ने फैसला शनिवार को सुनाया।

क्या है पूरा मामला?

अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया, ‘शनिवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (त्वरित न्यायालय) राघवेंद्र मणि ने चार साल पुराने इस मामले की सुनवाई पूरी कर आरोपी डॉ रवेन्द्र प्रकाश शर्मा (40) को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई और उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना अदा न करने पर उसे छह माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा।’

अभियोजन पक्ष ने क्या कहा?

अभियोजन पक्ष के अनुसार, ‘वर्ष 2021 में दांत का इलाज कराने आयी विवाहिता के इलाज के दौरान डॉक्टर ने नशीला इंजेक्शन लगाकर उसके साथ रेप किया और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। महिला के पति ने डॉक्टर की हरकत से तंग आ कर थाना इज्जत नगर में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।’

गौरतलब है कि देश में लगभग हर दिन कहीं न कहीं से रेप की घटना सामने आती है। सख्त कानूनों के बावजूद इस घिनौने अपराध के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ऐसे में सरकार को इन मामलों पर सख्त एक्शन लेना चाहिए, जिससे ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और लोगों की गंदी मानसिकता को दूर करने के लिए जनजागृति अभियान चलाया जाना चाहिए।

ताजा घटी घटना के बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि अगर कोई महिला, डॉक्टर के पास भी सुरक्षित नहीं है तो वह अपने रोग को लेकर किसके पास जाएगी और उसकी चिकित्सा कौन करेगा? इस मामले ने लोगों को चौंकाकर रख दिया है। (इनपुट: भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version