
गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर बंद
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने करारा जवाब दिया है। भारत की ओर से आज सुबह ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, जिसमें पाकिस्तानी आतंकियों के 9 ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया गया। भारत ने बुधवार की सुबह ये हमला किया, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। इसी बीच ये खबर आ रही है कि गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब की यात्रा को रोक दिया गया है। सुरक्षा को देखते हुए करतारपुर कॉरिडोर के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। खबर है कि अगले आदेश तक करतारपुर साहिब कॉरिडोर बंद रहेगा। यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर ये बड़ा फैसला लिया गया है।
गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब की यात्रा पर लगी रोक
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सारे संबंध खत्म कर लिए हैं। भारत पाकिस्तान के बीच आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। भारत ने पाकिस्तान का पानी भी बंद कर दिया है। लेकिन गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में श्रद्धालुओं के जाने जाने में कोई रोकी नहीं थी। इस हमले के बाद भी श्रद्धालुओं की संख्या में कोई खास कमी नहीं देखी गई। लेकिन अब सुरक्षा के लिहाज से बॉर्डर एरिया और राज्यों में सरकार की ओर से सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है।
सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला
आपको बता दें गांव करतारपुर रावी नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है। यहां हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन के आखिरी 18 साल बिताए थे। यही वजह है कि सिखों के लिए करतारपुर साहिब उनका एक प्रमुख धार्मिक और पवित्र स्थल है। ये जगह पाकिस्तान के पंजाब में मौजूद है।