
बेस्ट बस
मुंबई: मुंबई की जीवनरेखा मानी जाने वाली बेस्ट बसों का किराया बढ़ गया है। बेस्ट का बढ़ा हुआ किराया आज रात 12 बजे से लागू होगा।किराया वृद्धि के प्रस्ताव को हाल ही में मुंबई महानगरपालिका प्रशासन ने मंजूरी दी थी। अब परिवहन प्राधिकरण से भी इसे हरी झंडी मिल गई है। बढ़ा हुआ किराया आज रात से लागू किया जाएगा।
बेस्ट को आर्थिक घाटे से उबारने के लिए कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में सह्याद्री अतिथि गृह में एक बैठक हुई थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने बेस्ट प्रशासन को आय के नए स्रोत खोजने का सुझाव दिया था, जबकि बेस्ट प्रशासन ने किराया बढ़ाने पर जोर दिया था।
बेस्ट बसों का बढ़ा हुआ किराया
फिलहाल बस का न्यूनतम किराया 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये किया गया है। वहीं एसी बसों का न्यूनतम किराया 6 रुपये से बढ़कर 12 रुपये हो गया है। बेस्ट बस का दैनिक पास अब 60 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये कर दिया गया है। राहत की खबर ये है कि अब हाफ टिकट की व्यवस्था फिर से शुरू हो गई है। अब 5 से 12 साल के बच्चों को हाफ टिकट लेना होगा यानी वे आधा किराया देकर सफर कर सकते हैं।
