Actor Anson Paul marries Nidhi Ann
Image Source : INSTAGRAM
एक्टर एंसन पॉल ने गुपचुप रचाई

साउथ एक्टर एंसन पॉल ने अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया है। उन्होंने तिरुवनंतपुरम रजिस्ट्रार ऑफिस में बहुत ही सिंपल साधारण तरीके से निधि एन के साथ गुपचुप शादी कर ली। इस इंटीमेट वेडिंग में परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त शामिल हुए थे। अब एंसन पॉल और निधि एन की शादी की तस्वीरें सामने आई है जिन्हें देख उनके फैंस भी सरप्राइज हो गए हैं। सोशल मीडिया पर कपल की फोटोज तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में दोनों साधारण आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं।

साउथ एक्टर के सीक्रेट वेडिंग की फोटो वायरल

ऑन मनोरमा के अनुसार, निधि एन जो तिरुवल्ला की रहने वाली हैं और पहले यूके में रहती थीं, अब केरल में अपना बिजनेस चलाने वाली एक सक्सेसफुल विमेन हैं। स्क्रीन पर अपनी दमदार एक्टिंग से धूम मचाने के लिए जाने जाने वाले एंसन पॉल ने अपने इस खास दिन को सादगी से मनाने का फैसला लिया। एक्टर के फैंस और शुभचिंतक उन्हें जमकर बधाई भी दे रहे हैं। कपल के लुक की बात करें तो दुल्हन निधि साधारण क्रीम-टोन्ड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है, जिसे ब्लैक ब्लाउज के साथ पेयर किया गया। उन्होंने खुले बाल और सिंपल मेकअप से अपना लुक पूरा किया है। वह मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं।

Image Source : INSTAGRAM

एक्टरने गुपचुप रचाई शादी

दूल्हा बन छाए एंसन पॉल

दूसरी ओर, एंसन पॉल पिस्ता-टोन्ड कुर्ते में शानदार दिख रहे थे जो एक मिनिमलिस्ट दूल्हे के लुक में दिखाई दिए है। उनकी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा। नवविवाहित जोड़े को उनकी सिंपल शादी के लिए खूब प्रशंसा मिल रही है। उन्होंने इस शादी में किसी भी तरह का फिजूलखर्ची नहीं किया है। कपल की शादी में केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए। एंसन की फिल्म ‘मार्को’ के निर्माता शेरीफ मुहम्मद ने आधिकारिक तौर पर शादी की पुष्टि की। अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जोड़े की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘एक नया अध्याय शुरू होता है।’

इन फिल्मों में नजर आ चुके एंसन

एंसन पॉल ने हाल ही में एक्शन थ्रिलर ‘मार्को’ में विलेन के रूप में अपने प्रदर्शन के लिए ध्यान आकर्षित किया। एंसन ने कई नई रिलीज हुई फिल्मों जैसे उमर लुलु की ‘बैक बॉयज़’, ‘थाल’, ‘ए रंजीत सिनेमा’, ‘थम्बी’ में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं और उन्होंने सुपरहीरो फिल्म ‘द गैम्बलर’, ‘राहेल मकान कोरा’ में भी काम किया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version