south africa cricket team
Image Source : GETTY
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

क्रिकेट जगत से बड़ी खबर आ रही है। शुकरी कॉनराड को साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया है। शुकरी कॉनराड जनवरी 2023 से टेस्ट टीम को कोचिंग दे रहे थे। अब उन्हें तीनों फॉर्मेट का कोच बना दिया गया है। कॉनराड अब जुलाई में जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I त्रिकोणीय सीरीज से व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका की टीम को कोचिंग देंगे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने यह जानकारी दी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मेन्स टीम के सभी फॉर्मेट के हेड कोच के रूप में शुकरी कॉनराड की नियुक्ति की घोषणा करते हुए खुशी व्यक्त की है।

कॉनराड का अगला बड़ा असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल होगा, जो 11-15 जून को लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। 58 साल के कॉनराड ICC मेन्स वर्ल्ड कप 2027 तक सभी फॉर्मेट में साउथ अफ्रीकी टीम को कोचिंग देंगे। 2027 में 50 ओवर वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा।

टीम के सामने व्यस्त शेड्यूल 

कॉनराड ने कोच बनने पर कहा कि वह तीनों फॉर्मेट में टीम का कोच नियुक्त किए जाने पर वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहे हैं। टेस्ट टीम को कोचिंग देना मेरे क्रिकेट सफर का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है और अब व्हाइट-बॉल टीमों की देखरेख करना भी अविश्वसनीय रूप से खास है।

उन्होंने आगे कहा कि वह आगे की संभावनाओं को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं। साउथ अफ्रीकी क्रिकेट में अविश्वसनीय प्रतिभा है। उन्हें विश्वास है कि टीम के पास सफलता हासिल करने के लिए सब कुछ है। आगे एक व्यस्त शेड्यूल है, जिसकी शुरुआत अगले महीने WTC फाइनल से होगी, अगले साल T20 वर्ल्ड कप 2026 और उसके बाद हमारे अपने 50 ओवर के वर्ल्ड कप से होगी।

टीम के पास होगा शानदार मौका

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम अगले महीने जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, तो उसकी कोशिश पहली बार WTC का खिताब जीतने की होगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करना अफ्रीकी टीम के लिए आसान नहीं होगा। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version