Fake Video S Jayashankar
Image Source : X/SCREENFRAB
एस जयंशकर का फेक वीडियो

भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त तनाव अपने चरम पर है। पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों से लगातार भारत पर हमला करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारत की सेना उनके हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान के सारे प्लान जब एक तरफ से फ्लॉप होते जा रहे हैं तो वहां के लोग अब सोशल मीडिया पर भारत को लेकर फेक खबरें फैलाने का काम कर रही है। इसी बीच वहां के लोगों ने सोशल मीडिया पर भारत के विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयंशकर का फेक वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाना शुरू कर दिया है। बता दें कि आपको इन फोटोज और वीडियोज पर न तो भरोसा करना है और न ही इन्हें आगे किसी भी दोस्त को या व्हाट्सप्प ग्रुप में भेजना है, यह वीडियो फेक है।

एस जयशंकर का फेक वीडियो हो रहा है वायरल

दरअसल सोशल मीडिया पर जो भारतीय विदेश मंत्री एस जयंशकर का वीडियो जो वायरल हो रहा है, उसमे ऐसा दिखाया गया है कि भारत-पाकिस्तान के हमले के बाद वह पाकिस्तान से माफी मांग रहे हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक फेक वीडियो है, जो AI से जेनरेट किया गया है। आपको बता दें कि इस वीडियो में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है और यह एक झूठा वीडियो है। इसलिए आपको इस वीडियो पर भी भरोसा करने की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान ऐसे वीडियो फैलाकर भारत में पैनिक क्रिएट करना चाहता है।

सामने आई मारे गए आतंकियों की लिस्ट 

भारत-पाक के बीच इस वक्त तनाव चरम पर है। हर घंटे दोनों देशों के तरफ से बॉर्डर पर कुछ न कुछ हरकत हो रही है। वहीं आज 10 मई को भारतीय स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों के नाम सामने आए हैं। भारत की इस कार्रवाई में लश्कर का आतंकी अबु जुंदाल, खालिद उर्फ ​​अबू अकाशा मारा गया है। वहीं इस कार्रवाई में जैश का आतंकी हाफिज मोहम्मद जमील, मोहम्मद यूसुफ अजहर और मोहम्मद हसन खान भी ढेर कर दिया गया है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version