
सड़क हादसे का वीडियो
राजस्थान के झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे में बेसहारा सांडों के आतंक से कस्बे वासी बेहद परेशान हैं। शहर के प्रमुख मार्गों पर धमाचौकड़ी मचाते आवारा सांड आमजन के जीवन को तो खतरे में डाल ही रहे हैं। साथ ही दुकानों व वाहनों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बेसहारा सांडों के आतंक का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस कदर एक सांड त्रिवेणी प्याऊ की तरफ जाने वाले रास्ते पर अचानक से एक बाइक सवार को टक्कर मारता है।
सांड के हमले से बाइक सवार को संभलने का मौका तक नहीं मिलता। टक्कर इतनी तेज होती है कि बाइक सवार हवा में उछलकर लुढ़कते हुए सड़क किनारे नाले में जा गिरता है। वीडियो सामने आने के बाद शहरवासियों ने नगरपालिका से अपील की है कि शहर भर में घूम रहे बेसहारा सांडों के लिए कोई स्थान चयनित करें उन्हें वहां रखा जाए। आए दिन कोई न कोई दुर्घटना सामने आ रही है।
सड़क हादसों की बड़ी वजह हैं जानवर
देश में जानवरों के कारण बड़े पैमाने पर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। एको की एक रिपोर्ट के अनुसार, आवारा कुत्तों के कारण 62% दुर्घटनाएं होती हैं, गायों के कारण 29% और भैंसों के कारण 4% दुर्घटनाएं होती हैं। एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया कि आवारा कुत्तों के कारण 69%, मवेशियों के कारण 21% और बैलों के कारण 5% दुर्घटनाएं होती हैं। रिपोर्टों के अनुसार दिल्ली में 20.3% और मुंबई में 18.2% हादसे जानवरों के कारण होते हैं।
(झुंझुनूं से अमित शर्मा की रिपोर्ट)