
UPSC
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी ने अपना एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। इस एग्जाम कैलेंडर को यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। एग्जाम कैलेंडर की मानें तो कंबाइंड जियोलॉजिस्ट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 3 सितंबर को जारी होंगे, जबकि प्रिलिम्स की परीक्षा 8 फरवरी को आयोजित की जाएगी। वहीं, इंजीनियरिंग सर्विस के लिए नोटिफिकेशन 17 सितंबर को जारी होंगे, और परीक्षा 8 फरवरी को ही आयोजित होगी।
नोटिफिकेशन में आगे कहा गया कि CBI (DSP) की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 24 दिसंबर को जारी किया जाएगा और परीक्षा 28 फरवरी 2026 को होगी।
कब होगी सिविल सर्विस की परीक्षा?
सिविल सर्विस 2026 की प्रिलिम्स परीक्षा 24 मई 2026 को होगी, जबकि 14 जनवरी 2026 को नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। वहीं, एनडीए व एनए और सीडीएस की परीक्षा (I)12 अप्रैल 2026 को होगी, जबकि इसका नोटिफिकेशन 10 दिसंबर 2025 को निकाला जाएगा।
कब होगी मेंस की परीक्षा?
इसके बाद सिविल सर्विस मेंस की परीक्षा 21 अगस्त 2026 को होगी और एनडीए एंड एनए औऱ सीडीएस II के लिए नोटिफिकेशन 20 मई को जारी होगा, जबकि परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
कब होगी आईएफएस की परीक्षा?
नोटिफिकेशन के मुताबिक इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन 14 जनवरी 2026 को जारी होगी जिसके लिए परीक्षा 24 मई को ही आयोजित होगी। जबकि इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की मेन्स एग्जाम 22 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
यूपीएससी सीएपीएफ की कब होगी परीक्षा
आयोग 19 जुलाई, 2026 को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) परीक्षा आयोजित करेगा। बता दें कि यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी, 2026 है।
ये भी पढ़ें:
कब आएँगे पंजाब बोर्ड के कक्षा 10वीं के रिजल्ट, बता दी गई तारीख!