vijay devarkonda
Image Source : INSTAGRAM
विजय देवरकोंडा की फैमिली फोटो

विजय देवरकोंडा इंटरनेट पर तब लाइमलाइट में आया जब साउथ सुपरस्टार को अपने पूरे परिवार को साथ में डिनर के लिए बाहर ले जाते हुए देखा गया। एक्टर ने इस खुशनुमा शाम की कई तस्वीरों की सीरीज पोस्ट की है। शूटिंग में बिज होने के कारण विजय अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे थे। एक्टर ने अपनी मम्मी के साथ की गई चिट चैट की झलक शेयर करते हुए अपने फैंस को सलाह दी है कि हमें अपने पेरेंट्स के साथ क्वालिटी वक्त बिताना चाहिए। सोशल मीडिया पर ‘किंगडम’ एक्टर अपनी चैट के स्क्रीनशॉट की वजह से अब सुर्खियों में बने हुए हैं।

विजय देवरकोंडा की फैमिली फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पोस्ट में, ‘अर्जुन रेड्डी’ एक्टर ने लिखा, ‘मां ने अचानक पूछा कि क्या हम डिनर के लिए बाहर जा सकते हैं क्योंकि बहुत लंबे समय से हम सब साथ में बाहर नहीं गए हैं। हम सभी हमेशा काम और अपने सपनों के पीछे भागते रहते हैं… कभी-कभी जीना भूल जाते हैं। तो कल रात हम बाहर गए और बहुत अच्छा समय बिताया, अपनी मां और पिताजी के साथ समय बिताना मत भूलना, उन्हें बाहर ले जाओ, उन्हें प्यार से गले लगाओ और खुश करो.. उन्हें बताओ कि तुम उनसे कितना प्यार करते हो। आप सभी और आपके परिवारों को ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं।’ विजय देवरकोंडा ने अपने डिनर नाइट की खूबसूरत झलक पोस्ट करते हुए, अपनी मां के साथ हुई बातचीत को भी दिखाया, जहां उन्होंने पूछा कि क्या वे सभी डिनर के लिए बाहर जा सकते हैं।

किंगडम इस दिन होगी रिलीज

विजय देवरकोंडा की बात करें तो, एक्टर अपनी फिल्म ‘किंगडम’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। ‘जर्सी’ फेम गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म पहले 30 मई, 2025 को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, देश में सामाजिक-राजनीतिक माहौल के कारण हुई देरी के कारण, निर्माताओं ने रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया है और अब यह 4 जुलाई, 2025 को बड़े पर्दे पर आएगी। ये अपकमिंग फिल्म को एक जासूसी थ्रिलर है। इसमें विजय के साथ भाग्यश्री बोरसे और सत्यदेव सहायक किरदार निभा रहे हैं। ‘किंगडम’ का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है, जबकि गिरीश गंगाधरन और जोमन टी जॉन ने सिनेमैटोग्राफी की है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version