Roston Chase
Image Source : GETTY
रोस्टन चेस

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम आयरलैंड पहुंच चुकी है और 21 मई से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज के आगाज से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट की ओर से बड़ी खबर आई है। वेस्टइंडीज को नया टेस्ट कप्तान मिल गया है। रोस्टन चेस को वेस्टइंडीज का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। रोस्टन जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टेस्ट कप्तानी करते नजर आएंगे। 33 साल के चेस सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट की जगह लेंगे, जिन्होंने 39 मैचों तक टेस्ट टीम की कमान संभालने के बाद मार्च में टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। क्रेग ब्रैथवेट की कप्तानी में वेस्टइंडीज को 10 टेस्ट में जीत मिली जबकि 22 में हार का सामना करना पड़ा और 7 मैच ड्रॉ रहे।

बता दें, अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी और 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप साइकिल की पहली सीरीज होगी। टेस्ट सीरीज का 25 मई से बारबाडोस में आगाज होगा, जो कप्तान के रूप में ऑलराउंडर रोस्टन चेज का पहला टेस्ट और उनके करियर का 50वां टेस्ट होगा।

2 साल पहले खेला था आखिरी टेस्ट

आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने अपना 49वां टेस्ट जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो साल से भी अधिक समय पहले खेला था। तब से वेस्टइंडीज की टीम 13 टेस्ट मैच खेल चुकी है। साल 2016 में डेब्यू करने वाले रोस्टन चेस ने 26.33 की औसत से 2265 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। साथ ही उन्होंने 85 विकेट अपने नाम किए हैं। चेस ने इससे पहले एक वनडे और एक T20 मैच में वेस्टइंडीज का नेतृत्व किया है। टेस्ट में कप्तानी संभालते ही चेज को ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। 

हेड कोच ने दिया सपोर्ट

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कप्तान का ऐलान करते हुए कहा कि चेस को एक विस्तृत मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद शॉर्टलिस्ट 6 लोगों में से चुना गया,  जिसमें साइकोमेट्रिक टेस्ट शामिल था। इंटरव्यू में शामिल अन्य उम्मीदवारों में जॉन कैम्पबेल, टेविन इमलाच, जोशुआ दा सिल्वा, जस्टिन ग्रीव्स और वारिकन शामिल थे। वेस्टइंडीज के मुख्य कोच डैरन सैमी ने चेस के नए टेस्ट कप्तान बनने पर कहा कि वह इस नियुक्ति के सपोर्ट में हैं। नए कप्तान ने अपने साथियों का सम्मान हासिल किया है, वह टेस्ट कप्तान की जिम्मेदारी को समझते हैं।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version