Parvez Hossain Emon
Image Source : UAE CRICKET/X
परवेज हुसैन इमोन

एकतरफ जहां भारतीय फैंस आईपीएल में व्यस्त हैं तो वहीं दूसरी तरफ इंटरनेशनल सीरीज का भी आगाज हो चुका है, जिसमें बांग्लादेश की टीम 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए यूएई के दौरे पर पहुंची है, जिसमें दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले को बांग्लादेश की टीम ने 27 रनों से अपने नाम किया। वहीं इस मैच में बांग्लादेश टीम की जीत में उनके 22 साल के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन ने अहम भूमिका निभाई जिनके बल्ले से 54 गेंदों में 100 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली। इमोन ने अपने इस शतक के दम पर कई बेहतरीन रिकॉर्ड भी बनाने का काम किया।

इमोन टी20 इंटरनेशनल में एक पारी में 9 छक्के लगाने वाले बने पहले बांग्लादेश के खिलाड़ी

यूएई के खिलाफ मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें उन्होंने अपना पहला विकेट 13 रनों के स्कोर पर गंवा दिया था। वहीं इसके बाद परवेज हुसैन इमोन ने एक छोर से पारी को संभालने के साथ तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया जिसमें उनके आगे पूरी तरह से यूएई के गेंदबाज बेबस नजर आए। परवेज हुसैन इमोन ने अपनी 100 रनों की पारी के दौरान कुल 5 चौके और 9 छक्के लगाए, जिसके साथ ही वह बांग्लादेश के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने एक टी20 मैच की पारी में अकेले इतने छक्के लगाए हैं। परवेज ने इस मामले में रिशाद हुसैन का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ सिलहट के मैदान पर खेले गए मुकाबले में अपनी पारी में कुल 7 छक्के लगाए थे।

परवेज हुसैन इमोन अब बांग्लादेश के दूसरे ऐसे खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिनके नाम टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने का कारनामा दर्ज है। पवरेज हुसैन से पहले बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ तमीम इकबाल ही शतक लगाने में कामयाब हो सके थे। वहीं परवेज बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं। तमीम इकबाल ने जहां ये कारनामा 27 साल की उम्र में किया था तो वहीं परवेज ने 22 साल की उम्र में ही ऐसा कर दिया।

शारजाह में 9 छक्के एक पारी में लगाकर की सैमसन और मैक्सवेल की बराबरी

दो मैचों की इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शारजाह के मैदान पर खेला गया जहां पर खेले गए अब तक किसी भी टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर है जिन्होंने साल 2018 में बलाख लीजेंड्स के लिए खेलते हुए एक पारी में शारजाह के मैदान पर 10 छक्के लगाए थे। वहीं परवेज हुसैन ने इस मैदान पर 9 छक्के लगाने के साथ ग्लेन मैक्सवेल और संजू सैमसन के रिकॉर्ड की बराबरी की है।

ये भी पढ़ें

RCB vs KKR के बीच मैच रद्द होने के बाद बदली Points Table, जानें किस टीम को हुआ फायदा और नुकसान

इंडिया-ए को मिल गया नया कोच, इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे टीम के साथ; अचानक हुआ ऐलान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version