
Rajasthan Board Class 12th result
RBSE 12th Result 2025 Date: राजस्थान बोर्ड ने आज कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी होने की तारीख का ऐलान कर दिया है, ऐसे में इस साल कक्षा 12वीं में शामिल हुए छात्र इस नोटिस को आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर देख सकते हैं। बोर्ड ने बताया कि वह कक्षा 12वीं का रिजल्ट कल यानी 22 मई को जारी करेगा।
कितने बजे होगी घोषित?
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने रिजल्ट डेट की घोषणा करते हुए कहा कि कक्षा 12वीं के रिजल्ट की घोषणा 22 मई की शामिल 5 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर की जाएगी। रिजल्ट घोषित करने के पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी जुड़ेंगे। बोर्ड सचिव ने बताया कि साइंस, आर्ट और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा।
कुल कितने छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार?
जानकारी दे दें कि इस साल कुल 8,93,616 छात्र कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, इनमें से साइंस स्ट्रीम में 2,73,984, आर्ट में 5,87,475, कॉमर्स में 28,250 और वरिष्ठ उपाध्याय में 3907 छात्र रजिस्टर हैं। सचिव ने बताया कि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से लेकर 9 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। रिजल्ट जारी करने के बाद छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाकर देख सकेंगे।
कब आएंगे कक्षा 10वीं के रिजल्ट?
आगे कक्षा 10वीं के रिजल्ट को लेकर सचिव ने कहा कि बोर्ड तैयारी कर रहा है, जल्द ही कक्षा 10वीं का भी रिजल्ट घोषित किया जाएगा, जिसकी तिथि की घोषणा भी जल्द की जाएगी।
पिछले साल क्या था रिजल्ट?
पिछले साल 2024 के रिजल्ट की बात करें तो राजस्थान बोर्ड ने 20 मई को कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था। 2024 में कक्षा 12वीं का कुल पास प्रतिशत 98.95 प्रतिशत था, जिसमें साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 97.75%, कॉमर्स स्ट्रीम का 98.95% और आर्ट्स स्ट्रीम का कुल 96.88 फीसदी दर्ज किया गया था। पिछले साल 12वीं में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया था। 2024 में लड़कियों का पास प्रतिशत 97.86 फीसदी रहा था, वहीं कुल 95.80 फीसदी लड़के पास हुए थे।
ये भी पढ़ें:
नीट यूजी पास किए बिना कर सकते हैं ये मेडिकल कोर्स हैं, नहीं होगी पैसे की कमी
SAM ग्लोबल यूनिवर्सिटी की चलती बस के निकल गए पहिए, कई छात्र हुए गंभीर रूप से घायल; देखें VIDEO