
प्रशांत किशोर
बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बिहार में राजनीतिक सरगरमी बढ़ चुकी है। इस बीच जन सुराज पार्टी द्वारा लगातार जोर आजमाइश की जा रही है। ऐसे में जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार के सारण पहुंचे। यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं सीएम बनना चाहता हूं। लेकिन आप मुझे नहीं जानते। मैंने 10 सीएम बनाने में मेहमत की है। आज मैं सीएम बनने के लिए नहीं बल्कि अपने सपने को पूरा करने के लिए मेहनत कर रहा हूं। मेरा एक सपना है, मैं बिहार का विकास तब मानूंगा जब हरियाणा और पंजाब से लोग रोजगार के लिए बिहार आएंगे।
नीतीश कुमार के गांव के बाहर रोका गया
बता दें कि इससे पहले प्रशांत किशोर नालंदा जिले में स्थित नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा से अपने अभियान की शुरुआत करने वाले थे। हालांकि इस दौरान प्रशांत किशोर को सीएम नीतीश कुमार के गांव जाने से रोक दिया गया। इस दौरान प्रशासन के लोगों के साथ प्रशांत किशोर की बहस भी हो गई। गांव में रोके जाने पर प्रशांत किशोर ने कहा, ‘प्रशासन ने मुझे 3 किलोमीटर के पूरे क्षेत्र में किसी भी गांव में जाने से नहीं रोका। लोगों ने मुझे बताया कि उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है और उन्होंने भ्रष्टाचार की भी शिकायत की है। अब प्रशासन मुझे बता रहा है कि मैं कल्याण बिगहा नहीं जा सकता क्योंकि ऊपर से ऐसे आदेश हैं।’
प्रशांत किशोर बोले- बिहार में जंगलराज चल रहा है
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, ‘हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं और हम उनसे पूछते हैं कि अगर मैं आपके निर्देशों का पालन नहीं करूंगा तो वे क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास इस बारे में कोई आदेश नहीं है, हमें पहले पूछना चाहिए।’ जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, ‘नीतीश जी ने यहां अच्छी सड़कें बनाई हैं और ऐसा पूरे बिहार में होना चाहिए। यह बिहार में नई परंपरा शुरू हुई है, दो दिन पहले राहुल गांधी बिहार में थे। ऐसी चीजें बिहार में आम नहीं थीं। मुझे नहीं लगता कि नीतीश कुमार ऐसे आदेश दे सकते हैं, राज्य में अधिकारियों का जिस तरह का ‘जंगल राज’ चल रहा है।’