नॉर्थईस्ट समिट

Photo:PIB नॉर्थईस्ट समिट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शुक्रवार सुबह नई दिल्ली के भारत मंडपम में राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया है। इस इन्वेस्टर्स समिट का लक्ष्य पूर्वोत्तर क्षेत्र को अवसरों की भूमि के रूप में उजागर करना, वैश्विक और घरेलू निवेश को आकर्षित करना तथा प्रमुख हितधारकों, निवेशकों व पॉलिसी मेकर्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है। निवेश प्रोत्साहन के मुख्य फोकस सेक्टर्स में टूरिज्म व हॉस्पिटैलिटी, एग्री-फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, हैंडीक्राफ्ट, हेल्थकेयर, एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट, आईटी समर्थित सेवाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर व लॉजिस्टिक्स, एनर्जी और एंटरटेनमेंट व स्पोर्ट्स शामिल हैं।

अडानी ग्रुप करेगा 50,000 करोड़ का निवेश

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने समिट में कहा कि ग्रुप लगातार नॉर्थ ईस्ट में निवेश कर रहा है। उन्होंने साथ ही यहां बड़े निवेश की घोषणा भी की। अडानी ने कहा कि उनका ग्रुप पूर्वोत्तर राज्यों में 50,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगा। यह निवेश अगले 10 साल में किया जाएगा। अडानी ने कहा कि ग्रीन एनर्जी, स्मार्ट मीटर, हाइड्रो, पावर ट्रांसमिशन, हाईवेज, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स जैसे सेक्टर्स में यह निवेश किया जाएगा।

केंद्र के मंत्री 700 से ज्यादा बार नॉर्थ ईस्ट गए

पीएम मोदी ने समिट को संबोधित करते हुए कहा, ‘पिछले 11 वर्षों में जो परिवर्तन नॉर्थ ईस्ट में आया है, वो केवल आंकड़ों की बात नहीं है, यह जमीन पर महसूस होने वाला बदलाव है। हमने नॉर्थ ईस्ट के साथ केवल योजनाओं के माध्यम से रिश्ता नहीं बनाया है, हमने दिल से रिश्ता बनाया है। 700 से ज्यादा बार हमारे केंद्र सरकार के मंत्री नॉर्थ ईस्ट गए हैं और मेरा नियम सिर्फ जाकर आना नहीं था, नाइट स्टे करना कंपलसरी था। हमने इंफ्रास्ट्रक्चर को सिर्फ ईंट और सीमेंट से नहीं देखा, हमने उसे इमोशनल कनेक्ट का माध्यम बनाया। एक समय था जब नॉर्थ ईस्ट को सिर्फ फ्रंटियर रीजन कहा जाता था, आज ये ग्रोथ का फ्रंट रनर बन रहा है।’

फर्स्ट मूवर एडवांटेज से न चूके इंडस्ट्री

पीएम ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में जमीन तैयार हो चुकी है। उन्होंने कहा, ‘हमारी इंडस्ट्रीज को आगे बढ़कर इस अवसर का पूरा लाभ उठाना चाहिए। आपको फर्स्ट मूवर एडवांटेज से चूकना नहीं है। आज भारत और आसियान के बीच का ट्रेड वॉल्यूम लगभग 125 अरब डॉलर है। आने वाले समय में यह 200 अरब डॉलर को पार कर जाएगा। नॉर्थ ईस्ट इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भारत, म्यांमार और थाईलैंड के बीच में हाईवे से सीधा संपर्क होगा। इंडस्ट्री के लिए यह एक बड़ा वरदान साबित होगा।’ पीएम ने कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी नॉर्थ ईस्ट एक बेहतरीन जगह है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version