
जहानाबाद में एक भिखारी ने सांसद सुरेंद्र यादव के सामने अजीब डिमांड रखी
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद से एक अनोखा मामला सामने आया। यहां एक भिखारी ने सांसद से ऐसी डिमांड कर दी कि सांसद भी सोच में पड़ गए। भिखारी ने सांसद से ना ही रुपए मांगे और ना ही कपड़े बल्कि भिखारी ने सांसद से कहा कि वह 8 हजार का मोबाइल खरीदकर उसे दे दें। भिखारी की ये डिमांड सुनकर मौके पर मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट गई।
क्या है पूरा मामला?
जहानाबाद में एक भिखारी ने सांसद सुरेंद्र यादव से अजीबोगरीब मांग कर दी। इस मांग को सुनकर सांसद असमंजस में पड़ गए। भिखारी ने सांसद से कहा कि उसे 8 हजार रुपए का मोबाइल चाहिए। भिखारी की मांग पर सांसद हैरान हो गए। हालांकि उन्होंने भिखारी को 200 रुपए की भिक्षा दी।
दरअसल सांसद सुरेंद्र यादव शहर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वह हॉस्पिटल मोड़ के पास गाड़ी में बैठकर अपने परिचित से बातचीत कर रहे थे। सांसद की गाड़ी रुकते ही हाथों में डंडा लिए एक भिखारी आया और कहा, ‘साहब हमको आर्थिक मदद नहीं बल्कि 8 हजार का मोबाइल खरीद दीजिए। लालू यादव से बात करनी है।’
भिखारी की अजीबोगरीब मांग पर सांसद पहले हैरत में पड़ गए और इस मांग को सुनकर सभी हंसने लगे। भिखारी का नाम अमरजीत कुमार है और वह शहर के निजामुद्दीनपुर मोहल्ले का रहने वाला है। जब भिखारी से पूछा गया कि वह 8 हजार के मोबाइल का क्या करेगा तो उसने कहा कि वह उस मोबाइल से लालू यादव और सांसद से बात किया करेगा।
भिखारी ने कहा कि उसके कान लालू यादव की आवाज को सुनना चाहते हैं। अगर उसके पास मोबाइल होगा तो वह लालू यादव को कभी भी फोन कर लिया करेगा। गौरतलब है कि लालू यादव बिहार के पूर्व सीएम रहे हैं और उन्हें चाहने वाले लोगों की संख्या बिहार में लाखों में है।
वहीं भिखारी की इस डिमांड पर सांसद ने भी चुटकी ली और कहा कि अगर अमरजीत 3-4 मोबाइल नंबर भी बता दे तो वह उसे 8 हजार का मोबाइल खरीद देंगे। (इनपुट: मुकेश)
