Mukul Dev
Image Source : INSTAGRAM
मुकुल देव।

टीवी और फिल्मों के जाने-माने अभिनेता मुकुल देव का हाल ही में निधन हो गया। 54 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे और ICU में इलाज चल रहा था। उनकी तबीयत काफी समय से खराब थी। मुकुल के अचानक यूं चले जाने से उनके चाहने वालों और इंडस्ट्री में शोक की लहर है। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुकुल को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर उनको हुआ क्या है और वो किस वजह से इस हाल में थे। उनके फैंस उनकी इस हालत को देखकर काफी निराश हैं।

सामने आए वीडियो को देख हैरत में फैंस

वीडियो में वह किसी पार्क में दौड़ते नजर आ रहे हैं, लेकिन कुछ ही कदमों के बाद थककर बैठ जाते हैं। उनके बाल लंबे हैं और उन्होंने काले रंग का कुर्ता पहन रखा है। इस वीडियो में उनका वजन भी काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है, जिसे देख फैंस हैरान हैं। यूजर्स इस वीडियो पर भावुक कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘क्या ये सच में मुकुल देव हैं? उन्हें क्या हो गया था?’ वहीं दूसरे ने कहा, ‘ऐसा लग रहा है जैसे वो बहुत तनाव में थे… भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’ किसी ने पूछा, ‘क्या वो किसी बीमारी से जूझ रहे थे?’ वहीं कुछ लोगों का मानना है कि वो डिप्रेशन में थे, जिसकी वजह से उनका वजन काफी बढ़ गया था और उनकी हालत बिगड़ती चली गई।

यहां देखें वीडियो

खल रही थी माता-पिता की मौत

मुकुल के करीबी दोस्त विंदू दारा सिंह ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में बताया कि मुकुल पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से ठीक नहीं थे। वो डिप्रेशन में चले गए थे, खुद का ख्याल नहीं रख रहे थे और उनका वजन लगभग 125 किलो तक पहुंच गया था। उन्होंने ये भी बताया कि वो शराब और गुटके का सेवन भी करने लगे थे। ‘सन ऑफ सरदार 2’ के लुक टेस्ट के दौरान पूरी टीम मौजूद थी, लेकिन मुकुल अस्पताल में भर्ती होने के कारण नहीं आ सके। विंदू दारा सिंह ने यह भी बताया कि मुकुल अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद काफी अकेलेपन का शिकार हो गए थे। 

तलाक के बाद रह गए थे अकेले

विंदु दारा सिंह ने आगे कहा कि उनकी पत्नी शिल्पा देव से तलाक हो चुका था और उनकी बेटी सिया देव विदेश में रहती है। उनके भाई राहुल देव, अभिनेत्री मुग्धा गोडसे के साथ रहते हैं, लेकिन मुकुल अकेले ही जीवन बिता रहे थे। उन्होंने शराब पीना और गुटखा खाना भी शुरू कर दिया था, जिससे उनकी तबीयत और बिगड़ गई। मुकुल देव की मौत ने यह एक बार फिर साबित कर दिया कि बाहरी चमक-धमक के पीछे भी कई बार कलाकार गहरे अकेलेपन और मानसिक तनाव से जूझ रहे होते हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version