Brij Bhushan Sharan Singh
Image Source : INDIA TV
बृजभूषण शरण सिंह

अयोध्या: पटियाला कोर्ट से पास्को एक्ट से बरी होने के बाद पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अयोध्या पहुंचे। उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा, ’18 जनवरी 2023 को मेरे ऊपर आरोप लगाया गया था, तभी मैंने कहा था यह झूठ है। मैंने कहा था कि अगर आरोप साबित हो जाएंगे तो खुद ही फांसी पर लटक जाऊंगा। मैंने जो कहा था वह प्रमाणित हुआ है। न्याय पालिका पर मैंने पहले भी भरोसा जताया था और आज भी आभार प्रकट करता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘आम आदमी पार्टी ने मेरा विरोध किया तो उनका सत्यानाश हो गया। मेरा जिसने भी विरोध किया है, सबको भगवान दंड देंगे, क्योंकि मैं हनुमान जी का भक्त हूं।’

सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं: बृजभूषण

उन्होंने कहा, ‘सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं, जो खोया उसका गम नहीं जो पाया वह कम नहीं। जिन खिलाड़ियों ने मेरे ऊपर आरोप लगाया, वह मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे। इन खिलाड़ियों का मेरे घर पर आना-जाना था। उनके विवाह और त्योहारों में भी मैं शामिल हुआ हूं।’

गाने के दोहराये बोल 

उन्होंने कहा, ‘कभी पास आकर मुझे यह बता दें मिला है क्या, उन्हें मुझे यूं सता के। इस आरोप से कई बच्चों ने अपनी जिंदगी खो दी, कई वरिष्ठ अधिकारियों ने आत्महत्या कर ली। इसके प्रमाण हैं। जिनको न्याय नहीं मिला, वह सजा काट रहे हैं या अपना जीवन समाप्त कर चुके हैं।’

उन्होंने कहा, ‘कुछ धाराएं ऐसी थीं जो संरक्षण के लिए बनाई गई थीं लेकिन इनका दुरुपयोग हो रहा है। दहेज उत्पीड़न, दलित उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न इन धाराओं का उपयोग संरक्षण के लिए था लेकिन इनका दुरुपयोग हो रहा है जबकि इनकी उपयोगिता है।’

उन्होंने कहा, ‘किसी बच्ची के साथ अगर दुराचार होता है तो उसके संरक्षण के लिए यौन उत्पीड़न की धाराएं बनाई गई थीं। बहुत बड़े पैमानों पर यौन उत्पीड़न की धाराओं को लोगों ने अपने विरोधियों को परास्त करने और उनका जीवन समाप्त करने के लिए हथियार बना रखा है। अयोध्या की पावन धरती से मांग करता हूं, यौन उत्पीड़न की धाराओं के दुरुपयोग को कैसे रोका जाए इसको सरकार सुनिश्चित करे।’

उन्होंने कहा, ‘धारा समाप्त करने की बात नहीं हो रही है लेकिन एक समीक्षा जरूर किया जाना चाहिए, जिससे यौन उत्पीड़न की धाराओं का दुरुपयोग ना हो। मेरे चरित्र पर यह लोग एक भी खरोच नहीं लगा सकते। धारा का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ है प्रावधान लेकिन लागू नहीं किया जाता।’

उन्होंने कहा, ‘यौन उत्पीड़न करने पर अगर 10 साल की सजा हो तो धारा का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ दुगनी सजा हो। मेरे ऊपर आरोप लगाने में सबसे ज्यादा सजा कांग्रेस को, दीपेंद्र हुड्डा को मिली। 11 बजे तक मुख्यमंत्री बन रहे थे लेकिन 11 के बाद संतरी भी नहीं बन पाए।’ (इनपुट: अखंड)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version