
पुलिस हिरासत में प्रेमी जोड़े
गुजरात के पाटन से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पाटन जिले के सांतलपुर तहसील के जखोत्रा गांव में एक प्रेमी जोड़े ने एक अंजान शख्स को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। यही नहीं इस प्रेमी जोड़े ने शख्स को जलाने के बाद महिला के कपड़े ओर झाँझर पहनाई फिर दोनों फरार हो गए लेकिन पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर प्रेमी जोड़े को दबोच लिया।
घर से फरार होने के लिए देखी ये फिल्म
जानकारी के अनुसार, पाटन जिले के सांतलपुर तहसील के जाखोत्रा गांव के रहने वाले भरत और गीता के बीच पिछले चार महीने से प्रेम संबध था। गीता शादीसुदा थी लेकिन आगे की जिंदगी भरत के साथ जीना चाहती थी। आखिरकार दोनों ने मिलकर घर से भाग जाने का प्लान बनाया लेकिन घर वालों के डर से बिना प्लानिंग के असंभव था। दोनों ने भागने के प्लान बनाने में दृश्यम फिल्म देखी।
इसके बाद यह तय किया कि किसी शख्स को इस तरह से मारना है ताकि ऐसा लगे कि गीता ने सुसाइड कर लिया है। इसके लिए भरत को एक ऐसे शख्स की तलाश थी जिसे आसानी से मारा जा सके। भरत फिर एक शख्स की खोज में 26.05.2025 को आस पास के बरारा , दांतरणा , सांतलपुर और मधुत्रा गांव में घुमा जहां ऐसा कोई शख्स नहीं मिला जिसे आसानी से पकड़कर मौत के घाट उतरा जा सके।
बुजर्ग को अगवा कर लिया
भरत को गीता के प्यार ने इतना अंधा कर दिया था कि उसे किसी भी हालत में एक शख्स को ढूँढना था। आखिरकार वह तहसील के वौवा गांव गया जहां एक बुजुर्ग मिला जिसका नाम हरजीभाई देवाभाई सोलंकी था। जिसे अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर पास के खेत लेकर गया। जहां उसका गला दबाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद शख्स को मोटर साइकिल पर दोनों गांव के तालाब के पास ले जाते हैं।
शख्स को जिंदा जलाया और पहना दिए लेडीज कपड़े और झांझर
प्लान के मुताबिक गीता को एक लीटर पेट्रोल लाना था और भरत को 3 लीटर पेट्रोल लाना था लेकिन भरत शख्स की खोज में पेट्रोल नहीं ला पाता हे लेकिन जैसे तैसे एक लीटर पेट्रोल से शख्स को जिंदा जला दिया जाता है। दोनों वहां से भाग जाते हैं। जैसे ही गीता के परिवार वालों को पता चलता है की गीता घर नहीं है। खोजबीन के दौरान परिजनों की निगाह गांव के तालाब के किनारे एक शख्स की आधी जली लाश पड़ी। जिस पर गीता के कपड़े पहनाये हुए और झांझर भी गीता की ही मिलती ही।
पुलिस को जानकारी मिलते ही परिवार से पूछताछ से पता चला कि भरत नाम के शख्स से गीता का अफेयर था। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट जाती है। गांव के लोगों की सूचना और तकनीकी मदद से पुलिस भरत और गीता को गिरफ्तार कर लेती है।
रिपोर्ट- विपिन प्रजापति, पाटन