Narendra Modi PoK statement, Pakistan reaction to Modi, India Pakistan tension
Image Source : PTI/AP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे के दौरान दिए गए बयानों ने पाकिस्तान में हलचल मचा दी है। पीएम मोदी ने गुजरात दौरे के दौरान जनता को संबोधित करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर भारत के दृढ़ संकल्प को दुनिया के सामने दोहराया और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया था। उन्होंने कहा था, ‘एक कांटा चुभता है तो पूरे शरीर में दर्द होता है, और हमने तय कर लिया है कि यह कांटा निकाल कर रहेंगे। पाकिस्तान अपनी रोटी खाए, गोली तो मेरे पास है।’ पीएम मोदी के इन बयानों ने पाकिस्तान को बौखला दिया है, और जवाब में उसने फिर से गीदड़ भभकी दी है।

‘अगर हमें खतरा हुआ तो उसका जवाब देंगे’

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के बयानों को ‘नफरत फैलाने वाला’ करार देते हुए कहा, ‘हम शांति चाहते हैं, लेकिन अगर हमें खतरा हुआ तो उसका जवाब देंगे।’ पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि पीएम मोदी का बयान एक न्यूक्लियर शक्ति संपन्न देश के नेता को शोभा नहीं देता और इससे क्षेत्रीय शांति को खतरा है। हालांकि, पाकिस्तान की यह प्रतिक्रिया उसकी बेचैनी को ही दर्शाती है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान पहले ही बदहवास है, और अब पीएम मोदी के PoK पर दिए गए बयान ने उसकी टेंशन को और बढ़ा दिया है।

‘पड़ोसी भी चैन से जिएं और हमें भी जीने दें’

गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, ‘हम चाहते हैं कि हमारे पड़ोसी भी चैन से जिएं और हमें भी जीने दें। लेकिन अगर कोई हमें ललकारेगा, तो यह भूमि वीरों की है।’ उन्होंने आतंकवाद से लेकर PoK तक, हर मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान की हालत पतली है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ईरान में जाकर भारत से बातचीत की गुहार लगाई, लेकिन पीएम मोदी ने अपने संकल्प को दोहराते हुए साफ कर दिया कि भारत PoK और आतंकवाद के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगा।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version