
आरसीबी की टीम
आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स को क्वालीफायर-1 में 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आरसीबी की टीम आईपीएल में साल 2008 से ही हिस्सा ले रही है। अब उसने कुल चौथी बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है, जहां टीम खिताब जीतने के लिए हर संभव कोशिश करेगी। इससे पहले आज तक RCB की टीम आईपीएल का एक भी फाइनल नहीं जीत पाई है। विराट कोहली अभी तक आरसीबी के लिए हर आईपीएल फाइनल में खेले हैं और आगामी फाइनल में भी उनका खेलना बिल्कुल तय नजर आ रहा है।
आरसीबी के लिए खेल चुके तीन आईपीएल फाइनल
विराट कोहली अभी तक आरसीबी के लिए 2009, 2011 और 2016 के फाइनल खेले थे। वह आईपीएल 2016 में तो टीम के कप्तान भी थे। इसके अलावा उन्होंने आरसीबी की टीम के लिए चैंपियंस लीग टी20 2011 का फाइनल भी खेला था, जहां मुंबई इंडियंस ने 31 रनों से खिताब जीता था।
आईपीएल में बना चुके 8000 से ज्यादा रन
विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इसके अलावा भी आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। उनका अपना फैन बेस है। उनके पास वह सब कुछ है, जिसकी एक खिलाड़ी को चाहत होती है। सिर्फ आईपीएल ट्रॉफी को छोड़कर। इस बार वह इस कमी को पूरा करना चाहेंगे। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 8618 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक शामिल हैं।
अच्छी लय में चल रहे कोहली
विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। मौजूदा सीजन में उन्होंने अभी तक 614 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 8 शतक निकले हैं। एक बार कोहली क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। उनके पास वह काबिलियत है, जिससे वह विरोधी गेंदबाजों को ध्वस्त कर सकें।